मियाओ ली ताओ पर मिली पहले राउंड के नॉकआउट जीत से उत्साहित हैं जेरेमी मिआडो

जेरेमी मिआडो “द जगुआर” ने चीन के बीजिंग स्थित कैडिलैक एरिना में अपने करियर की पहले राउंड की बेहतरीन नॉकआउट जीत हासिल की है।
फ़िलिपीनो स्ट्राइकर ने 16 नवंबर यानी शनिवार को ONE: AGE OF DRAGONS पर घरेलू हीरो मियाओ ली ताओ के खिलाफ हुई स्ट्रॉवेट में हाईलाइट-रील नॉकआउट जीत दर्ज करते हुए सबको चौंका दिया।
बाउट की पहली बेल के साथ ही दोनों एथलीटों ने एक-दूसरे पर दमदाम हमलों की बारिश करना शुरू कर दिया। इस दौरान मियाओ ने एक टेकडाउन के लिए हमला किया और उसमें सफल भी हो गए, लेकिन यह उनके विरोधी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाया।
दोनों एथलीट फिर से अपने पैरों पर खड़े हो गए और “जगुआर” ने अपने खुद के एक टेकडाउन हासिल कर लिया। फिलिपिनो एथलीट ने पूर्ण माउंट में संक्रमण किया और फिर मियाओ की पीठ को पकड़ लिया। इस दौरान चीनी एथलीट ने उन्हें पलट दिया और आधा-गार्ड सुरक्षित कर लिया। मिआडो ने दिखाया कि वह एक से अधिक आयामी स्ट्राइकर है, क्योंकि उन्होंने स्थिति को एक बार उलट दिया और लगभग एक आर्मबार से अपने विरोधी को टैप के लिए मजबूर कर दिया।
मियाओ ने सब्मिशन करने के प्रयास से चूक गए और फिर फिलिपिनो पर ग्राउंड और पाउंड से हमला किया। इसके बाद दोनो एथलीट एक बार फिर से आपस में भिड़ने के लिए तैयार हो गए। उन्होंने दो बार गिलोटिन चोक से खुद को बचाया, लेकिन फिनिश करने का मौका दोनों में से किसी को नहीं मिला।
दूसरे प्रयास में जब चीनी एथलीट ने सब्मिशन का मौका छोड़ा तो “द जगुआर” ने उन पर एक ताकवर जम्पिंग किक से हमला कर दिया। इसके चलते मियाओ पहले राउंड के 3:01 मिनट पर गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
बिजली की गति से किए गए इस हमले ने फिलिपिनो ब्लेज़ एफसी स्ट्रॉवेट चैंपियन को जीत का ताज पहना दिया। इस जीत के साथ उन्होंने अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट रिकॉर्ड को 9-4 में सुधार लिया।
यह भी पढ़ें: ONE: AGE OF DRAGONS में 5 एक्शन से भरपूर प्रीलिम्स मुकाबले