साल 2020 को अपने नाम करने पर है जिहिन राडज़ुआन की नजर
जिहिन राडज़ुआन “शैडो कैट” के लिए साल 2019 कुछ खास अच्छा नहीं गुजरा है।
मलेशियाई स्टार को जोमारी टोरेस पर पहले राउंड में सबमिशन के जरिए शानदार जीत मिली थी, लेकिन उसके बाद उन्हें 2 करीबी मुकाबलों में टॉप एथलीट्स के खिलाफ हार भी झेलनी पड़ी। पहले जीना इनियोंग “कन्विक्शन” के खिलाफ और फिर डेनिस ज़ाम्बोआंगा “द मेनेस फेयरटेक्स” के खिलाफ।
इन हार को जिहिन ने खुद पर हावी नहीं होने दिया और आने वाले समय में खुद को एटमवेट डिविजन की टॉप एथलीट्स में देखना चाहती हैं।
अब जब साल 2019 समाप्त हो चुका है तो जिहिन ने पिछले 12 महीनों के अपने प्रदर्शन पर प्रकाश डाला है। इसके अलावा वो फ्यूचर प्लान भी तैयार कर रही हैं।
ONE Championship: सर्कल के अंदर और बाहर आपका साल 2019 कैसा रहा?
जिहिन राडज़ुआन: इस साल मुझे काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले, कभी अच्छा रहा और कभी बेकार साबित हुआ लेकिन अनुभव मुझे और भी परिपक्व बना रहा है।
मेरे व्यक्तिगत जीवन में इस साल कुछ खास नहीं हुआ। कभी मैंने गलत निर्णय लिए और बाद में मुझे एहसास हुआ कि मैं इतनी पागल कैसे हो सकती हूँ? सर्कल में मिली 2 हार ने जरूर मुझे मानसिक रूप से ठोड़ी क्षति पहुंचाई है।
मैं मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत नहीं हूँ, मैं अपने परिवार में आखिरी हूँ। बचपन से ही लोग मुझे सलाह देते आ रहे हैं कि मुझे क्या करना चाहिए, इसलिए ऑर्डर देना मैंने कभी सीखा ही नहीं। बचपन के उस दौर ने मुझे काफी हद तक शर्मीला बना दिया है और उससे मुझे कभी मानसिक मजबूती मिली ही नहीं।
मैं अपनी भावनाओं पर भी नियंत्रण नहीं रख पाती हूँ लेकिन धीरे-धीरे मैं इसमें सुधार कर रही हूँ। यदि मुझे अपने करियर को एक नई शुरुआत देनी है तो मुझे मानसिक रूप से मजबूत होना होगा।
ONE: क्या आपको लगता है कि 2 मैचों में मिली हार आपको मानसिक मजबूती देने में सक्षम हुए हैं?
जिहिन: सर्कल में केवल 3 लोग मौजूद होते हैं आप, आपका प्रतिद्वंदी और रेफरी। जीत और हार मायने नहीं रखती क्योंकि आने वाले कल में क्या होगा आपको नहीं पता होता।
यदि मुझे जीत मिलती है तो भी शायद मैं ज्यादा खुश ना रहूं या ज्यादा उत्साहित भी ना रहूं क्योंकि हमेशा कोई ऐसा होता है जो आपसे बेहतर है।
जब हार मिलती है तो ज्यादा दुख नहीं मनाती, हार ऐसी चीज है जो अधिकतर मौकों पर मुझसे दूर ही रही है, इसलिए मैं रोज कुछ नया सीखने का प्रयास करती हूँ और किस तरह इन परिस्थितियों में सुधार ला सकती हूँ।
🇲🇾 MALAYSIA REPRESENT 🇲🇾Jihin Radzuan sends the hometown crowd into a meltdown with a TIGHT triangle choke submission victory over Jomary Torres!📺: Check local listings for global TV broadcast📱: Watch on the ONE Super App 👉http://bit.ly/ONESuperApp
Posted by ONE Championship on Friday, July 12, 2019
ONE: यदि आपको इस साल से कोई यादगार लम्हा चुनना हो तो किसका चुनाव करेंगी?
जिहिन: जुलाई में जोमारी टॉरेस पर मिली जीत का ही चुनाव करूंगी। सफर की शुरुआत मुश्किलों भरे ट्रेनिंग कैंप से हुई थी और उसके बाद इससे बेहतर परिणाम कोई और नहीं हो सकता था।
मैं खुद के प्रदर्शन से काफी खुश थी क्योंकि वो दूसरा मौका था जब मैं ONE रिंग में लड़ने उतरी थी। साथ ही मुझे रिंग और केज के बीच सामंजस्य बैठाने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
कुआलालंपुर में आई हर जीत मेरे लिए यादगार है क्योंकि हमेशा इस एरिना में मलेशियाई फैंस हमारा साथ देने के लिए मौजूद होते हैं।
वो शानदार लम्हा था क्योंकि मैंने काफी समय बाद किसी मुकाबले को फिनिश किया था। टोरेस जैसी एथलीट के खिलाफ इस तरह की जीत ने मेरी खुशी को और भी दोगुना कर दिया था। वो जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती है क्योंकि मैंने वहाँ से जीत के साथ वापसी की थी।
ONE: आपके मुताबिक इस साल विमेंस एटमवेट डिविजन में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली एथलीट्स कौन रहीं?
जिहिन: मैं इत्सुकी हिराटा का चुनाव करूंगी। उन्होंने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस साल अपने सभी मैच जीते हैं। दोनों में उन्हें सबमिशन से जीत मिली और यह दर्शाता है कि वो कितनी टैलेंटेड एथलीट हैं जो लगातार बेहतरी की ओर अग्रसर हैं।
बी गुयेन अच्छी एथलीट हैं लेकिन मेरी ही तरह उन्हें इस आल 2 बार हार झेलनी पड़ी है। स्टैम्प फेयरटेक्स ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए आने वाला साल काफी रोमांचक साबित होने वाला है।
ONE: चलिए 2020 के बारे में बात करते हैं। विमेंस एटमवेट डिविजन पर आप क्या राय रखना चाहेंगी?
जिहिन: अब यहाँ काफी नए एथलीट्स भी आए हैं इसलिए मेरा ऐसा सोचना गलत होगा कि अब मैं यहाँ सबसे ताकतवर एथलीट्स में से एक हूँ। साथ ही मैं खुद को निचले स्तर पर भी नहीं देख सकती लेकिन आप खुद को टॉप पर भी नहीं देख सकते क्योंकि किसी को नीचे आने में ज्यादा समय नहीं लगता। मुझे वापस अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
ONE: अगले साल कब मैच लड़ना चाहती हैं?
जिहिन: मेरे कोच मेल्विन मेरे सभी मुकाबलों को मैनेज करते हैं और मुझे लगता है कि फरवरी के आखिर में मुझे मैच मिल सकता है।
ONE: अगले साल के लिए क्या प्लान हैं?
जिहिन: मुझे लगता रहा कि अगले साल मैं कम से कम 4 मैच लड़ सकती हूँ। हर 3 महीने में एक मैच अच्छा होगा। एक प्रोफेशनल एथलीट होने के नाते अगले साल अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करना चाहती हूँ जिससे मुझे अपनी डिविजन के टॉप पर पहुंचने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें: ONE Championship के स्टार एथलीट्स ने साल 2020 के लिए अपनी इच्छाएं व्यक्त की
ONE Championship के साल 2020 के पहले लाइव इवेंट ONE: A NEW TOMORROW के लिए हो जाइए तैयार!
बैंकॉक | 10 जनवरी | टिकेट्स: Click here | TV: भारत में दोपहर 3:30 बजे से देखें