ONE Fight Night 27 में मॉय थाई फाइट के लिए कुलबडम से भिड़ेंगे जॉन लिनेकर
पूर्व ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर ने अपने शुरुआती दो मॉय थाई मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया। अब वो एक और मुकाबले के लिए वापसी करने जा रहे हैं।
11 जनवरी को होने वाले ONE Fight Night 27: Tang vs. Abdullaev में ब्राजीलियाई सुपरस्टार का सामना सम्मानित थाई नॉकआउट आर्टिस्ट “लेफ्ट मीटियोराइट” कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई से एक बेहतरीन मॉय थाई मैच में होगा।
लिनेकर को MMA में सबसे घातक पंच लगाने वाले फाइटर्स में से एक माना जाता है और उनका अब तक का मॉय थाई सफर बेहद शानदार रहा है।
“हैंड्स ऑफ स्टोन” ने सितंबर में हुए ONE 168 में अपना हाई प्रोफाइल मॉय थाई डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी जानदार पंचिंग पावर का इस्तेमाल करते हुए प्रतिभाशाली अमेरिकी स्ट्राइकर असा टेन पॉ को नॉकआउट किया।
एक महीने बाद ONE Fight Night 25 में 34 वर्षीय स्टार ने वापसी की और रूसी मॉय थाई सनसनी अलेक्सी बेलिको को पहले राउंड में नॉकआउट किया।
अनुभवी और वर्ल्ड क्लास स्ट्राइकर्स के खिलाफ आई जीतों ने लिनेकर को बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन के लिए एक गंभीर खतरा बना दिया है।
हालांकि, कुलबडम का लक्ष्य ONE Fight Night 27 में ब्राजीलियाई सुपरस्टार के विजय रथ पर विराम लगाने का होगा।
दो बार के पूर्व Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन और ONE में 14 फाइट्स के अनुभवी 26 वर्षीय स्टार बहुत ही प्रतिभाशाली फाइटर हैं, जिनके हाथों में किसी भी क्षण मैच को समाप्त करने की ताकत है।
उन्हें अपनी ताकत की वजह से ही “लेफ्ट मीटियोराइट” कहा जाता है और अपने बाएं हाथ की पावर के दम पर उन्होंने ONE में पांच नॉकआउट अर्जित किए हैं। वो अपने पिछले मैच में सुआब्लैक टोर प्रान49 को तीसरे राउंड में नॉकआउट करने के बाद इस मुकाबले का हिस्सा बनेंगे।
“हैंड्स ऑफ स्टोन” और कुलबडम की इस फाइट में फैंस को ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल सकता है क्योंकि दोनों ही टॉप 5 बेंटमवेट मॉय थाई रैंकिंग्स में शामिल होने के लिए दस्तक दे रहे हैं।
इस बात में कोई शक नहीं है कि लिनेकर ने खुद को मॉय थाई के सबसे दिलचस्प फाइटर्स में से एक बना लिया है, लेकिन थाई स्टार भी अपनी क्षमता दिखाने के लिए उत्सुक होंगे।