ONE Fight Night 13 में लिनेकर, सांगियाओ जैसे स्टार्स के मुकाबले निर्धारित
शनिवार, 5 अगस्त को होने वाले ONE Fight Night 13: Allazov vs. Grigorian में दो अलग-अलग मार्शल आर्ट्स की विधाओं के 3 दिलचस्प मुकाबले निर्धारित किए गए हैं।
इन मैचों के निर्धारित किए जाने से फैंस के पास थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले इवेंट को देखने के और भी बहाने जुड़ गए हैं। वहीं, ONE Fight Night 13 को फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल बाउट हेडलाइन करेगी।
इस साल की शुरुआत में नए डिविजनल किंग फैब्रिसियो एंड्राडे से पराजित होने के बाद पूर्व ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जॉन लिनेकर पहली बार एक्शन में नज़र आएंगे और ये दमदार ब्राजीलियाई एथलीट फेदरवेट के पूर्व टॉप-5 रैंक वाले किम जे वूंग से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।
लिनेकर के पास ये साबित करने का मौका होगा कि वो अब भी बेंटमवेट के दिग्गज फाइटर्स में शुमार हैं और वर्ल्ड टाइटल हासिल करने के अपने मौके के इंतजार में बैठे हैं। वहीं, किम ये साबित करने की फ़िराक़ में होंगे कि वो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को हरा कर ये साबित कर सकते हैं कि वो बेंटमवेट डिविज़न के लिए एक बड़े ख़तरा हैं।
इससे पहले, इवेंट वाली रात में 20 साल के फिलीपींस के प्रतिभाशाली झानलो मार्क सांगियाओ बेंटमवेट MMA बाउट में उभरते हुए मंगोलियाई एथलीट एंख-ओर्गिल बाटरखू का सामना करेंगे।
दोनों फाइटर ONE Championship में अपराजित हैं और दोनों इस बात को भली-भांति जानते हैं कि ये निर्णायक मुकाबला विजेता को डिविजन की टॉप-5 रैंकिंग के करीब ले जाएगा।
इसके अलावा, ONE सबमिशन ग्रैपलिंग बाउट में अब तक का सबसे तेज फिनिश हासिल करने वाले रोड्रीगो मैरेलो कार्ड में हमवतन एथलीट, डिएगो “पाटो” ओलिवेरा का दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में स्वागत करेंगे।
तीन बार के IBJJF वर्ल्ड चैंपियन “पाटो” ONE के शीर्ष स्तर के ग्राउंड फाइटर्स की बढ़ती संख्या में शामिल होकर इसका मान बढ़ा रहे हैं। वो प्रोफेशनल डेब्यू में अपनी एक छाप छोड़ना चाहेंगे। इसके लिए उनकी मंशा बेंटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में फिनिश हासिल करने की होगी।