ONE Fight Night 18 में ब्रिटिश दिग्गज लियाम हैरिसन के खिलाफ मॉय थाई डेब्यू करेंगे जॉन लिनेकर
ONE Championship के दो सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स बेंटमवेट मॉय थाई फाइट में आमने-सामने होंगे।
शनिवार, 13 जनवरी को ONE Fight Night 18 में पूर्व ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर का सामना इंग्लिश दिग्गज लियाम “हिटमैन” हैरिसन से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में होगा।
दोनों फाइटर्स फैंस के पसंदीदा हैं क्योंकि इनमें से कोई भी अपनी फाइट के दौरान पीछे नहीं हटता।
करियर में 18 नॉकआउट जीत हासिल कर चुके लिनेकर ने खुद को MMA में सबसे तगड़े पंच लगाने वाले स्टार के रूप में स्थापित किया है।
लिनेकर ने इसी ताकत के दम पर मार्च 2022 में बिबियानो फर्नांडीस को नॉकआउट कर ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की थी।
हालांकि, “हैंड्स ऑफ स्टोन” को डिविजन के मौजूदा चैंपियन फैब्रिसियो एंड्राडे के हाथों खिताब गंवाना पड़ा, लेकिन साल 2023 के दूसरे हाफ में उन्होंने दो टॉप कंटेंडर्स पर जीत हासिल कर खुद को फिर शिखर पर ला दिया है।
ब्राजीलियाई दिग्गज अब अपनी ताकत का इस्तेमाल प्रोफेशनल मॉय थाई डेब्यू मैच में करेंगे, जहां उनके सामने इस खेल के सबसे बड़े धुरंधरों में से एक होगा।
करियर में 100 से ज्यादा मुकाबलों का हिस्सा रह चुके और चार बार के वर्ल्ड चैंपियन हैरिसन को मॉय थाई में बहुत लंबा समय हो गया है।
उन्होंने इस दौरान खुद को खेल के सबसे मनोरंजक फाइटर्स में से एक साबित किया है। अप्रैल 2022 में मुआंगथाई पीके साइन्चाई के खिलाफ हुई बाउट को ONE की मॉय थाई फाइट ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया था।
इस जीत के कारण 38 वर्षीय दिग्गज को तब के ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा के खिलाफ मैच हासिल हुआ। उस खिताबी मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अब भी हैरिसन टॉप फाइटर बने हुए हैं।
दोनों फाइटर्स के पंच लगाने की काबिलियत और अनुभव की वजह से फैंस को 13 जनवरी को बहुत ही धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा।
ONE Fight Night 18 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए onefc.com पर बने रहिए।