जॉन वेन पार ने शानदार रिटायरमेंट मुकाबले के बाद जीता ONE X फैन वोट परफॉर्मेंस बोनस
ऑस्ट्रेलिया के कॉम्बैट स्पोर्ट्स आइकॉन जॉन वेन पार ने शनिवार, 26 मार्च को ONE X: ग्रैंड फिनाले में हुई अपनी रिटायरमेंट फाइट में साहसी प्रदर्शन करते हुए ग्लोबल फैन बेस का दिल जीत लिया।
हालांकि, “द गनस्लिंगर” को अपने करियर की 100वीं जीत तो नहीं हासिल हुई, जिसकी उन्हें तमन्ना थी। फिर भी अब उन्होंने सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में फिलीपीनो सुपरस्टार एडुअर्ड फोलायंग के खिलाफ तीन राउंड तक चले रोमांचक मॉय थाई मुकाबले के लिए ONE X फैन वोट परफॉर्मेंस बोनस को जीत लिया है।
10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित हुए ऐतिहासिक इवेंट के बाद करीब 42 प्रतिशत वोट के साथ ONE Championship के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग की ओर से मिले अतिरिक्त 50,000 हजार यूएस डॉलर्स ने उनकी रिटायरमेंट को और बेहतरीन बना दिया।
हालांकि, शनिवार का मुकाबला काफी गहमा-गहमी वाला रहा था, जिसमें पार शुरुआत में संघर्ष करते हुए नजर आए थे और फिर दूसरे राउंड में कैनवास पर गिर गए थे।
इसके बाद 45 साल के एथलीट ने खुद को संभाला और करियर के अंतिम राउंड में जोरदार वापसी की।
उन्होंने फोलायंग के खिलाफ अपना पूरा जोर लगा दिया, जिसे देखकर फैंस झूम उठे, लेकिन वो जजों को पूरी तरह से प्रभावित नहीं कर पाए। इन सबके बावजूद दुनिया भर के फैंस को जो देखने को मिला, वो हमेशा के लिए यादगार बन गया।
मंगलवार को परफॉर्मेंस बोनस की घोषणा के साथ पार ने अपनी वीडियो कॉल का एक पोस्ट किया, जिसमें मिच चिल्सन ने उन्हें इस बड़ी खबर की सबसे पहले जानकारी दी थी।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इस बड़े पुरस्कार को लेकर अपना उत्साह जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे थे, जिसने उनकी रिटायरमेंट को और भी आसान बना दिया है।
उन्होंने कहा:
“कमाल हो गया है। मैं काफी समय से ऐसा होने की उम्मीद कर रहा था। ये बहुत शानदार रहा, मजा आ गया। इसके लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपको शायद इसका अंदाजा नहीं होगा कि ये मेरे लिए कितना मायने रखता है। मुझे लगता है कि मैंने अपने घर का बोझ हल्का कर दिया है।”
जॉन वेन पार की भावुक रिटायरमेंट विदाई
ONE X में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद जॉन वेन पार ने सर्कल में मुकाबले के बाद काफी भावुक इंटरव्यू दिया था।
उन्होंने कमेंटेटर माइकल शिवेलो के साथ माइक पर अपने लंबे करियर के दौरान मिले समर्थन के लिए फैंस का धन्यवाद किया।
किकबॉक्सिंग और मॉय थाई में अपने लंबे करियर को 99-36-1 के प्रोफेशनल रिकॉर्ड के साथ समाप्त किया, जिसमें कई सारे प्रतिष्ठित सम्मान भी शामिल हैं। सिंगापुर में जब उन्होंने वहां मौजूद दर्शकों को अपना अंतिम संदेश दिया तो कई बार पार के होंठ भावुता के चलते लड़खड़ा गए।
“द गनस्लिंगर” ने कहा:
“मै मिस्टर चाट्री (सिटयोटोंग) को ONE Championship में मुकाबला करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। यहां आकर मुकाबला करना मेरे लिए गर्व की बात रही। पिछले 30 साल से मेरा साथ देने के लिए मैं सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आप सभी बहुत शानदार लोग हैं। मैं तहे दिल से आप सभी का शक्रिया अदा करता हूं।”