यूएस में ONE Championship के पहले इवेंट को हेडलाइन करेगा जॉनसन Vs. मोरेस III
ONE Championship अमेरिकी धरती पर अपना पहला इवेंट 2023 में आयोजित करने जा रहा है और प्रोमोशन के इतिहास की सबसे बड़ी फाइट कार्ड को हेडलाइन करेगी।
मौजूदा ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन अपने खिताब को ONE Fight Night 10 में एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस के खिलाफ ट्रायलॉजी मुकाबले में डिफेंड करेंगे, जिसका लाइव प्रसारण 6 मई को कोलोराडो में ब्रूम्सफील्ड के 1stBank सेंटर से किया जाएगा।
इन दोनों सुपरस्टार्स का पहला मुकाबला अप्रैल 2021 में “ONE on TNT I में हुआ था, जिसमें जॉनसन ने मोरेस को उनके खिताब के लिए चैलेंज किया था।
उस मैच में मोरेस ने पूरी दुनिया के चौंकाते हुए MMA के महानतम फाइटर को मेन इवेंट फाइट के दूसरे राउंड में सिर पर घुटने का वार कर नॉकआउट किया था।
ये पहला और इकलौता मौका था, जब अपने 15 साल लंबे प्रोफेशनल करियर में “माइटी माउस” को नॉकआउट से हार झेलनी पड़ी।
इस साल अगस्त में हुए ONE Fight Night 1 में जब दोनों फाइटर्स रीमैच के लिए भिड़े तो एकदम उलट कहानी देखने को मिली।
साढ़े तीन राउंड के जबरदस्त एक्शन के बाद जॉनसन ने “मिकीन्यो” को क्रॉस लगाकर हैरान कर दिया और उसके बाद फ्लाइंग नी जड़कर चैंपियन को ढेर कर दिया।
इस जीत के साथ अमेरिकी सुपरस्टार ने ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया और 13 बार के MMA वर्ल्ड चैंपियन भी बने। इसके अतिरिक्त, ये पहला मौका रहा जब मोरेस को अपने 11 साल के लंबे करियर में पहली बार नॉकआउट हार झेलनी पड़ी।
अब इस प्रतिद्वंदिता का स्कोर अभी 1-1 से बराबर है और दोनों ही सुपरस्टार्स इस ऐतिहासिक प्रतिद्वंदिता के तीसरे और आखिरी अध्याय को जीतकर खुद को दुनिया का सबसे बेहतरीन फ्लाइवेट MMA फाइटर साबित करना चाहेंगे।
जो भी फैंस अमेरिका में ONE के पहले इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं, वो टिकटों की प्री-सेल में प्राथमिकता पाने के लिए यहां साइनअप कर सकते हैं।
ONE Fight Night 10 से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com पर बने रहिए।