ONE Fight Night 15 में डेनियल विलियम्स के खिलाफ किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करेंगे जोनाथन डी बैला
अपराजित ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन डी बैला पहली बार अपनी बेल्ट को डिफेंड करने के लिए तैयार हैं।
शनिवार, 7 अक्टूबर को यूएस प्राइमटाइम पर आने वाले ONE Fight Night 15 में उनके सामने ऑस्ट्रेलियाई स्टार “मिनी टी” डेनियल विलियम्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने की चुनौती होगी।
साल 2022 में झांग पेइमियान को हराकर स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद डी बैला पहली बार फाइट कर रहे होंगे।
उनके हाथों में तेजी, गजब फुटवर्क और प्रोफेशनल रिकॉर्ड 11-0 का है। 26 वर्षीय कनाडाई स्टार के पास सबसे महान एथलीट्स में से एक और लंबे समय तक वर्ल्ड चैंपियन बने रहने की काबिलियत है।
दूसरी ओर, विलियम्स उनके इस शानदार सफर पर लगाम लगाना चाहते हैं।
पिछली बार सुपरलैक कियातमू9 से हारकर ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने में नाकाम रहे “मिनी टी” एक डिविजन नीचे आकर दोबारा चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं।
पूर्व WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने बार-बार अपनी प्रतिबद्धता के दम पर दिखाया है कि वो वर्ल्ड चैंपियन बनने के काबिल हैं। ऐसा करते हुए उन्होंने खुद को ONE रोस्टर के सबसे खतरनाक फाइटर्स में से एक के रूप में स्थापित किया है।
30 वर्षीय स्टार को ONE में कई हाई-प्रोफाइल मॉय थाई, MMA और किकबॉक्सिंग मुकाबलों का अनुभव है और वो कभी चुनौतियों से पीछे ना हटकर फाइट्स को मनोरंजक बनाने की कोशिश करते हैं।
अब विलियम्स को उम्मीद होगी कि उनकी कभी हार ना मानने की मानसिकता उन्हें डी बैला की तकनीक को कमजोर करने में मदद करेगी।
खैर इस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जीत किसी भी एथलीट की हो, लेकिन फैंस को एक एक्शन से भरपूर स्ट्राइकिंग मुकाबला जरूर देखने को मिलने वाला है।
ONE Fight Night 15 से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com से जुड़े रहिए।