किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल फाइट में फैब्रिसियो एंड्राडे को नॉकआउट कर 2-स्पोर्ट चैंपियन बने जोनाथन हैगर्टी

BA 6300 scaled

जोनाथन हैगर्टी पहले से ही सबकी नजरों में थे, लेकिन फैब्रिसियो एंड्राडे को हराकर दो खेलों में ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद 26 वर्षीय स्टार अब संगठन में हर किसी के निशाने पर आ गए होंगे।

स्ट्राइकिंग के अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ ब्रिटिश सुपरस्टार ने शनिवार, 4 नवंबर को ONE Fight Night 16 के मेन इवेंट में अपने चिर-प्रतिद्वंदी को ढेर कर वेकेंट (रिक्त) ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीता।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में मौजूदा ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैगर्टी ने अपने मुकाबले के पहले राउंड में ही एंड्राडे पर अपने पंच और किक्स बरसानी शुरू कर दीं।

तो वहीं, मौजूदा ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन एंड्राडे ने अपने हाथों से उन मुक्कों से खुद को बचाया और हैगर्टी के शरीर के मध्य भाग में घुटनों से हमला किया। हालांकि, उनके फुटवर्क में वैसी तरलता नहीं थी जिसके फैंस आदी हो चुके हैं।

और दूसरे राउंड में ये उनके पतन का कारण बना।

दूसरे राउंड में लगभग एक मिनट बाद हैगर्टी ने एक लेफ्ट हाई किक से असहजता से खड़े एंड्राडे को लड़खड़ाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद उन्होंने ब्राजीलियाई एथलीट पर जबरदस्त हमला करते हुए कई लेफ्ट और राइट पंच मारे।

हैगर्टी के लिए अगले 40 सेकंड भयानक और रोमांचक दोनों थे। भयानक क्योंकि किसी भी क्षण एंड्राडे के जवाबी मुक्कों में से एक इस फाइट की दिशा को बदल सकता था और रोमांचक इसलिए क्योंकि हैगर्टी 2-स्पोर्ट की ख्याति प्राप्त करने से केवल एक पंच दूर थे।

Team Underground और Knowlesy Academy के प्रतिनिधि जोर लगाते रहे, एक के बाद एक पंच मारते रहे और अपने सपने को तब तक जीवित रखा, जब तक वो हकीकत में नहीं बदल गया।

हैगर्टी की आखिरी राइट हैंड स्ट्राइक ने एंड्राडे के डिफेंस को भेदकर उन्हें जमीन पर गिरा दिया, जिसके बाद ब्राजीलियाई एथलीट अपने पैरों पर खड़े होने में सक्षम नहीं रहे।

यहां पर रेफरी ओलिवियर कोस्ट ने दूसरे राउंड के 1:57 पर मैच को रोक दिया। हैगर्टी ने अपने करियर की 21वीं जीत दर्ज कर ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया, जिसके बाद ONE चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने उन्हें 100,000 यूएस डॉलर्स के डबल परफॉर्मेंस बोनस से सम्मानित किया।

किकबॉक्सिंग में और

Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 17
Jonathan Haggerty Felipe Lobo ONE Fight Night 19 86 scaled
Janet Todd Phetjeeja Lukjaoporongtom ONE Fight Night 20 124
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 59
2392
Yodlekpet Or Atchariya Jaosuayai Mor Krungthepthonburi ONE Friday Fights 95 17
Yodlekpet Jaosuayai Faceoff 1920X1280
Tawanchai PK Saenchai Superbon ONE 170 126
AZ8_8498
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 90