जोनाथन हैगर्टी ने वेई रुई को पराजित कर ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया

जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी ने ONE 171: Qatar में अपने खिताब को डिफेंड कर साबित कर दिया है कि वो किकबॉक्सिंग में भी बहुत कारगर हैं।
गुरुवार, 20 फरवरी को लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में चीनी सुपरस्टार “डीमन ब्लेड” वेई रुई को हराने के बाद ब्रिटिश स्टार अपने देश ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के साथ ही लौटेंगे।
28 वर्षीय चैंपियन ने पहले राउंड में सधी हुई शुरुआत की और अपने विरोधी के खेल को पढ़ने का प्रयास किया, जो कि तेजी से अटैक कर रहे थे। जैसे-जैसे फाइट आगे बढ़ रही थी, वैसे-वैसे हैगर्टी के खेल में निखार आता जा रहा था।
“द जनरल” ने पंचों और शानदार फुटवर्क की जगह फाइट को अपने नियंत्रण में लिया। वो अटैक करने के बाद मूवमेंट करते हुए लगातार अपने विरोधी की रेंज से बाहर जा रहे थे ताकि उन्हें कॉम्बिनेशंस का शिकार ना होना पड़े। जब वेई के पंच और लो किक्स लैंड भी हुए तो उन्होंने बखूबी उसका जवाब अपने अंदाज में दिया।
उनके प्रतिद्वंदी ने आखिर में थोड़ी तेजी बढ़ाई, लेकिन हैगर्टी को इससे कोई खास परेशानी नहीं हुई और तीनों जजों ने उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया।
इस जीत के साथ हैगर्टी ने ना सिर्फ पहली बार अपने ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल का बचाव किया बल्कि अपने रिकॉर्ड में सुधार करते हुए 23-5 कर दिया। हैगर्टी ने 21 मैचों से चले आ रहे वेई के जीत के सिलसिले का भी अंत किया।