जोनाथन हैगर्टी ने फिलिपे लोबो को जबरदस्त अंदाज में हराकर ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया
2-स्पोर्ट चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी को 17 फरवरी को हुए ONE Fight Night 19 के मेन इवेंट की शुरुआत में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने #3 रैंक के कंटेंडर फिलिपे “डिमोलिशन मैन” लोबो के खिलाफ एक जबरदस्त मैच में जीत हासिल करते हुए अपने ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का बचाव करने में कामयाबी पाई।
26 वर्षीय ब्रिटिश स्टार, जिनके पास पहले से ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप है, ने बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और ताकतवर राइट हैंड लगाकर तीसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट (TKO) से जीत हासिल की।
अप्रैल 2023 में हैगर्टी के बेंटमवेट मॉय थाई बेल्ट जीतने के बाद से ही दोनों के बीच दुश्मनी काफी बढ़ती जा रही थी और इसकी झलक इस यादगार मेन इवेंट मैच में देखने को मिली।
शुरुआती राउंड के तेज एक्शन के बाद ब्राजीलियाई पावरहाउस ने बॉक्सिंग कॉम्बिनेशन की मदद से आखिरी समय पर नॉकडाउन प्राप्त किया।
लोबो ने 2-स्पोर्ट किंग के पेट और सिर पर पंचों से वार किया और हैगर्टी रिंग की रस्सियों की तरफ जाने पर मजबूर हो गए, जिसके चलते रेफरी ने उन्हें 8-काउंट दिया।
कभी भी फाइट से पीछे न हटने वाले “द जनरल” ने दूसरे राउंड में वापसी की और एक बेहतरीन स्ट्रेट लेफ्ट से नॉकडाउन हासिल किया।
लोबो खड़े होने में कामयाब रहे और फिर से मैच के लिए लौटे। उन्होंने भारी-भरकम पंचों के दम पर टाइटल विजेता को दूसरे राउंड के अंतिम पलों में लगभग मैट पर गिरा ही दिया था।
इसके बावजूद हैगर्टी ने आत्मविश्वास के साथ तीसरे राउंड की शुरुआत की। Knowlesy Academy के प्रतिनिधि ने आगे बढ़कर एक राइट हैंड लगाया, जिसकी वजह से “डिमोलिशन मैन” पीठ के बल गिर गए और 0:45 सेकंड पर फाइट खत्म हुई।
ब्रिटिश स्टार के लिए ये जीत लोबो के साथी मौजूदा बेंटमवेट MMA चैंपियन फैब्रिसियो एंड्राडे को हराकर ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल हासिल करने के तीन महीने बाद आई है।
नॉकआउट के दम पर हैगर्टी ने ना सिर्फ ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप का बचाव किया बल्कि 50,000 यूएस डॉलर्स का बोनस भी जीता। इसके साथ उनका रिकॉर्ड 22-4 का हो गया है। इसके अतिरिक्त “द जनरल” ने अपनी पिछली तीन बाउट्स, जो कि वर्ल्ड टाइटल के लिए थीं, को हाइलाइट-रील नॉकआउट से जीता है।
अब लगातार सात फाइट जीतने वाले लंदन निवासी एथलीट ने खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक बना लिया है।