वेकेंट ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में होगी जोनाथन हैगर्टी और फैब्रिसियो एंड्राडे की भिड़ंत
ONE Fight Night 15: Tawanchai vs. Superbon के लिए एक धमाकेदार चैंपियन vs चैंपियन वर्ल्ड टाइटल फाइट का ऐलान किया गया है।
शनिवार, 7 अक्टूबर को यूएस प्राइमटाइम पर मौजूदा ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी का सामना मौजूदा बेंटमवेट MMA किंग फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे से होगा। इस मैच में वेकेंट (रिक्त) ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर लगी होगी।
इस मैच में ONE के 2 सबसे बेहतरीन और फैन फेवरेट फाइटर्स 5 राउंड के किकबॉक्सिंग मुकाबले में आमने-सामने होंगे, जिसमें खतरनाक एक्शन का देखा जाना निश्चित है।
साल 2019 और 2020 में रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ 2 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों में हार के बाद हैगर्टी ने डिविजन बदलने का फैसला लिया और अब वो नए डिविजन में वर्ल्ड चैंपियन बनकर टॉप पर पहुंच चुके हैं।
“द जनरल” ने ये बेल्ट ONE Fight Night 9 में महान मॉय थाई एथलीट नोंग-ओ हामा को पहले राउंड में नॉकआउट कर जीती थी।
वो अब ONE Championship में अपने पहले किकबॉक्सिंग मैच को जीतकर ना केवल अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे बल्कि खुद को दुनिया के टॉप पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक के रूप में भी स्थापित करना चाहेंगे।
मगर 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए उन्हें ब्राजीलियाई स्टार एंड्राडे की चुनौती से पार पाना होगा।
25 वर्षीय स्टार को MMA के सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है और फरवरी में जॉन लिनेकर को हराकर ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी।
“वंडर बॉय” को MMA में अपनी उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। उनकी ONE में 6 में से 5 जीत स्टॉपेज से आई हैं। वो इसके अलावा प्रोफेशनल मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में 43 मैचों का अनुभव हासिल कर चुके हैं।
हैगर्टी की तरह एंड्राडे भी ONE में अपनी पहली किकबॉक्सिंग फाइट कर रहे होंगे।
7 अक्टूबर को होने वाले इस मैच में दोनों एथलीट्स के पास 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के अलावा खुद की कॉम्बैट स्पोर्ट्स में विरासत को मजबूत करने का भी मौका होगा।