जोनाथन हैगर्टी Vs. फिलिपे लोबो वर्ल्ड टाइटल फाइट ONE Fight Night 19 को हेडलाइन करेगी
जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी ONE Fight Night 19 में पहली बार अपने ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने के लिए तैयार हैं।
इंग्लिश सुपरस्टार का सामना #2 रैंक के कंटेंडर फिलिपे “डिमोलिशन मैन” लोबो से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में शनिवार, 17 फरवरी को होगा।
हैगर्टी इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं और वो जब मैच के लिए उतरते हैं तो पूरे कॉम्बैट स्पोर्ट्स जगत की नजरें उन पर टिक जाती हैं।
2022 में वजन नियंत्रित करने और स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याओं से जूझने के बाद “द जनरल” ने लगातार चार जीत हासिल कर पिछले साल अप्रैल महीने में हुए ONE Fight Night 9 में नोंग-ओ हामा के खिलाफ ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल किया।
इस फाइट से पहले कई सारे आलोचकों का मानना था कि बेंटमवेट डिविजन पर राज करने वाले नोंग-ओ के खिलाफ ब्रिटिश स्टार की एक ना चलेगी, लेकिन पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैगर्टी ने पहले राउंड में नोंग-ओ को नॉकआउट कर अपने आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ा और दो भार वर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का गौरव हासिल किया।
उनकी इस चौंकाने वाली जीत के बाद उन्हें चैलेंज करने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं रही।
26 वर्षीय लंदन निवासी एथलीट ने अगले मैच में ONE Fight Night 16 में वेकेंट (रिक्त) ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए फ्रैब्रिसियो एंड्राडे का सामना किया।
नवंबर 2023 में हुए इस मुकाबले में “द जनरल” शानदार नजर आए और उन्होंने मौजूदा ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन को दूसरे राउंड में नॉकआउट से शिकस्त दी। इस जीत के कारण उन्होंने किकबॉक्सिंग बेल्ट जीतकर 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने का कारनामा किया।
जब मैच के बाद वो एंड्राडे का हाल जानने के लिए उनके कॉर्नर में पहुंचे तो हैगर्टी के साथ लोबो की तीखी नोकझोंक हुई।
“डिमोलिशन मैन” इस मैच के दौरान एंड्राडे के कॉर्नर में मौजूद थे और रिंग में हैगर्टी का हाथ जीत के लिए उठने से पहले उनके बीच जुबानी जंग देखने को मिली।
हालांकि, लोबो को ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच अपनी काबिलियत के दम पर मिला है।
रोडलैक पीके साइन्चाई और योडपनोमरूंग जित्मुआंगनोन जैसे स्टार्स को अपने शुरुआती मैचों में हराने वाले 30 वर्षीय स्टार को नोंग-ओ के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच मिला। लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
इसके बाद लोबो ने शानदार तरीके से वापसी की और टॉप कंटेंडर्स में शामिल सैमापेच फेयरटेक्स को ONE Fight Night 9 में हराया।
अब ये दोनों फाइटर्स अपनी प्रतिद्वंदिता को रिंग में अंजाम तक पहुंचाएंगे और जो बेहतर होगा, वो वर्ल्ड टाइटल बेल्ट अपने कंधों पर लेकर स्टेडियम से जाएगा।
ONE Fight Night 19 से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com पर बने रहें।