ONE 171: Qatar के लिए जोनाथन हैगर्टी Vs. वेई रुई, जोशुआ पैचीओ Vs. जैरेड ब्रूक्स III मैचों की घोषणा
20 फरवरी 2025 को ONE Championship की मिडल ईस्ट में वापसी वाले इवेंट के लिए दो धमाकेदार वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों की घोषणा कर दी गई है।
ONE 171: Qatar में ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी अपने खिताब को पहली बार टॉप रैंक के कंटेंडर “डीमन ब्लेड” वेई रुई, जो कि लगातार 21 मैचों से विजयी रहे हैं, के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
इसके अतिरिक्त मौजूदा चैंपियन जोशुआ “द पैशन” पैचीओ और अंतरिम चैंपियन जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स की टक्कर लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में होने वाले ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में होगी।
हैगर्टी को साल 2023 में अपार सफलता मिली। उन्होंने लंबे समय से डिविजन पर राज कर रहे नोंग-ओ हामा को हराकर ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता था और उसके बाद डिविजन के MMA चैंपियन फैब्रिसियो एंड्राडे को हराकर वेकेंट (रिक्त) ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल अपने नाम कर दो खेलों के वर्ल्ड चैंपियन बनने कारनामा किया।
हालांकि, सात महीनों बाद मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करते हुए उन्हें थाई स्ट्राइकिंग सुपरस्टार सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इससे उनकी सात फाइट्स से चली आ रही जीत की स्ट्रीक का अंत हुआ।
अब हैगर्टी वापसी करते हुए अपने पहले ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में छाप छोड़ना चाहते हैं।
लेकिन वेई बहुत ही शानदार लय के साथ इस खिताबी मैच में उतरेंगे।
इस साल मार्च में ONE में आने के बाद “डीमन ब्लेड” ने साबित किया कि क्यों वो चीन के सबसे महान किकबॉक्सरों में से एक हैं। उन्होंने अपने ONE डेब्यू में पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हिरोकी अकिमोटो को हराकर करियर रिकॉर्ड को 70-3 किया।
वेई अब अपने बेहतरीन रिकॉर्ड को और आगे बढ़ाना चाहते हैं और ऐसा करते हुए वो कतर में 26 पाउंड की गोल्ड बेल्ट जीत सकते हैं।
वहीं ग्लोबल फैंस को पैचीओ-ब्रूक्स प्रतिद्वंदिता का अगला अध्याय देखने को मिलेगा।
ब्रूक्स ने 2021 में दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में शामिल होने के बाद से फिलीपीनो चैंपियन को ललकारना जारी रखा। तीन जीतों के बाद उनका सामना “द पैशन” से हुआ और उन्हें दिसंबर 2022 में सर्वसम्मत निर्णय से हराकर ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया।
लेकिन जब दोनों की टक्कर मार्च में ONE 166: Qatar में हुई तो अमेरिकी सुपरस्टार ने पैचीओ को स्लैम मारा। इस अवैध मूव की वजह से फिलीपीनो स्टार को डिसक्वालीफिकेशन से जीत मिली।
उसके कुछ समय बाद घुटने की चोट की वजह से वो एक्शन से दूर रहे और अब ठीक होने के बाद वापसी करने जा रहे हैं।
हालांकि, ब्रूक्स उस हार के बाद से एक्शन में नजर आए हैं।
अगस्त में उन्होंने गुस्तावो “एल ग्लैडीएडर” बलार्ट को हराकर ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती। “द मंकी गॉड” ने जीत के बाद अपने कोचों से BJJ ब्लैक बेल्ट भी हासिल की।
अभी हाल ही में हुए ONE Fight Night 26 में वो भार वर्ग में ऊपर जाकर दो खेलों में खिताब जीतने की तरफ बढ़े। लेकिन अमेरिकी स्टार को चार रैंक के MMA कंटेंडर रीस “लाइटनिंग” मैकलेरन के हाथों विभाजित निर्णय से हार झेलनी पड़ी।
अब फरवरी में वापस आकर वो बेल्ट को यूनिफाई करते हुए पैचीओ से पुराना हिसाब बराबर करना चाहेंगे।