अमीर नासेरी को मिला जोनाथन हैगर्टी से करारा जवाब
ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल से पहले स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण बाहर होने से जोनाथन हैगर्टी को बहुत निराशा हुई थी, लेकिन एक नए अवसर ने उनके अंदर नया जुनून पैदा कर दिया है।
अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 26 अगस्त (भारत में शनिवार, 27 अगस्त) को होने वाले ONE Fight Night 1: Moraes vs. Johnson II में हैगर्टी की भिड़ंत ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट में अमीर नासेरी से होगी।
ब्रिटिश सुपरस्टार अपनी मौजूद स्थिति से खुश हैं और अगर किसी सेमीफाइनलिस्ट को बाहर होना पड़ता है तो वो उन्हें रिप्लेस करने के मौके को खाली नहीं जाने देना चाहते।
वो इस समय डिविजन में #2 रैंक के कंटेंडर हैं और उन्हें विश्वास है कि वो सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में नासेरी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं।
“द जनरल” ने कहा:
“इस टूर्नामेंट में जरूर कुछ कमी खल रही थी और वो कमी मेरी वजह से थी। जब ऐलान किया गया कि मैं अल्टरनेट के तौर पर वापसी कर सकता हूं, तब मुझे बहुत खुशी मिली।
“मुझे लगा कि मैचमेकर्स मेरे बारे में ही सोच रहे थे। उन्हें मेरी कड़ी मेहनत नजर आई है और मुझे टूर्नामेंट का हिस्सा बनते देखना चाहते थे।”
हैगर्टी अपनी वापसी को लेकर बेताब हैं, लेकिन अपने विरोधी के आत्मविश्वास को देख उन्हें अच्छा करने का प्रोत्साहन मिल रहा है।
अपने ONE डेब्यू में ग्रां प्री सेमीफाइनलिस्ट सवास माइकल के खिलाफ हार के बाद नासेरी ने कहा कि वो हैगर्टी को फिनिश करना चाहते हैं और उनके पास कुछ खास नहीं है।
“द जनरल” ने उनके इस तरह के बयान को नोटिस किया, जो ईरानी-मलेशियाई एथलीट को दिखाना चाहते हैं कि बोलने से पहले सोच लेना जरूरी होता है।
हैगर्टी ने जवाबी हमला करते हुए कहा:
“मेरी नजर में ये उनके लिए अच्छा आइडिया नहीं है क्योंकि इससे मुझे उन्हें ज्यादा क्षति पहुंचाने की प्रेरणा मिल रही है।
“पिछली बार मोंग्कोलपेच पेटयिंडी ने ऐसा ही कहा था, जिसका उन्हें भुगतान भी करना पड़ा। इसलिए मैं पहले राउंड में ही उन्हें दिखा दूंगा कि मैं सवास माइकल से कहीं अधिक बेहतर हूं और नासेरी को फिनिश कर खुद को उनसे ज्यादा खतरनाक साबित करना चाहता हूं।”
अभी से ग्रां प्री फाइनल के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं जोनाथन हैगर्टी
जोनाथन हैगर्टी ने अमीर नासेरी की बातों को सुना और वो फाइट के दौरान अपनी भावनाओं को खुद से दूर रखने वाले हैं।
वो अपने बहुत खतरनाक और आक्रामक स्टाइल की मदद से अपने विरोधी को खूब क्षति पहुंचाने वाले हैं।
“द जनरल” सोचते हैं कि उन्हें इस खेल का नासेरी से ज्यादा ज्ञान है। वो एक तरफ खुद को ज्यादा ताकतवर साबित करना चाहते हैं, वहीं वो तकनीकी तौर पर भी बढ़त बनाने की उम्मीद कर रहे हैं।
25 वर्षीय स्टार ने ONE Championship से कहा:
“मैं खतरनाक, गुस्सैल, चतुर और चालाकी भरे अटैक्स भी कर सकता हूं।
“मुझे लगता है कि वो बिना गेम प्लान बनाए फाइट करने आ जाते हैं। वो एक ऐसे फाइटर हैं, जो बहुत गलतियां करते हैं। यही मुझे उनके लिए ज्यादा खतरनाक फाइटर साबित करता है।”
हालांकि अल्टरनेट बाउट को जीतने के बाद टूर्नामेंट में दोबारा प्रवेश की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन हैगर्टी अभी से उसकी तैयारियों में जुट गए हैं।
वो जानते हैं कि नासेरी के खिलाफ शानदार अंदाज में दर्ज की गई जीत उनके दावे को ज्यादा मजबूत कर देगी।
मई में टूर्नामेंट से बाहर होने से पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन टॉप पर पहुंचने के लिए ज्यादा प्रतिबद्ध हैं और वो डिविजन के टॉप स्ट्राइकर्स से भिड़ने को तैयार हैं।
“द जनरल” ने आगे कहा:
“इस बार मेरा फाइट कैम्प 12 हफ्तों तक चला है। मैंने अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग को बेहतर बनाने पर जोर दिया और चीज़ों को अलग तरीके से करने की कोशिश की है। मैं नासेरी को कम नहीं आंक रहा, लेकिन मैंने सवास माइकल या रोडटंग जित्मुआंगनोन का सामना करने के लिए खुद को तैयार किया है। इस फाइट में मेरी यही मानसिकता रहने वाली है और हर स्थिति के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए तैयार रहूंगा।
“जैसा कि मैंने कहा मैं नासेरी को कम नहीं आंक रहा, लेकिन ये उनके लिए दुर्भाग्य की बात है कि मैंने इस फाइट के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है। मैंने खुद को नासेरी के लिए नहीं बल्कि रोडटंग और सवास के लिए तैयार किया है, उन्हें अपने मुकाबले से पूर्व शुभकामनाएं।”