ONE Friday Fights 46 के स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच में भिड़ेंगे जोसेफ लसीरी और प्राजनचाई
शुक्रवार, 22 दिसंबर को होने वाले साल के आखिरी ONE Championship शो में जोसेफ लसीरी और प्राजनचाई पीके साइन्चाई के बीच बहुप्रतीक्षित ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट की घोषणा कर दी गई है।
मौजूदा चैंपियन लसीरी का सामना अंतरिम टाइटल विजेता प्राजनचाई से ONE Friday Fights 46: Tawanchai vs. Superbon के एक रीमैच में होगा, जिसका लाइव प्रसारण थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से किया जाएगा।
ये बड़ा मैच मई 2022 में हुए ONE 157 के ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच के 19 महीने बाद होगा।
तब लसीरी ने दुनिया को चौंकाते हुए अपने करियर का सबसे यादगार प्रदर्शन करते हुए थाई सुपरस्टार को मात दी थी। इटालियन-मोरक्कन एथलीट ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए प्राजनचाई को तीसरे राउंड के बाद रिटायर होने पर मजबूर कर दिया। इस तरह उन्होंने मॉय थाई बेल्ट अपने नाम की।
पिछले साल नवंबर में रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच में नाकाम रहने के बाद लसीरी एक्शन से दूर रहे और अपनी बेल्ट को डिफेंड नहीं कर पाए।
वहीं “द हरिकेन” से हारने के बाद प्राजनचाई ने शानदार लय हासिल कर ली है।
थाई सुपरस्टार ने वापसी करते हुए जनवरी में हुए ONE Friday Fights 1 में कोमपेट फेयरटेक्स को हराकर अंतरिम बेल्ट के लिए मैच हासिल किया।
जून महीने में वो पूर्व डिविजनल किंग सैम-ए गैयानघादाओ से ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भिड़े और दिग्गज को दूसरे राउंड में नॉकआउट कर अंतरिम खिताब पर कब्जा जमाया।
प्राजनचाई ने उसके बाद किकबॉक्सिंग में जाकर जीत हासिल की और मॉय थाई बेल्ट को यूनिफाई करने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग मैच में अकरम हमीदी को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर जीत के सिलसिले को तीन पर पहुंचाया।
अब दो टॉप स्ट्राइकर्स स्ट्रॉवेट मॉय थाई डिविजन के सर्वश्रेष्ठ एथलीट बनने के लिए भिड़ेंगे।
हालांकि, प्राजनचाई ने लसीरी के खिलाफ अपनी पहली हार को लेकर कोई बहाना नहीं बनाया, लेकिन काफी लोगों का मानना है कि वो उस समय बीमार थे और पूरी काबिलियत के साथ नहीं उतरे थे।
ऐसे में “द हरिकेन” भी किसी भी तरह की शंका को दूर करना चाहेंगे। थाई स्टार की नजर पिछली हार का बदला लेते हुए हिसाब बराबर करने पर होगी।
चाहे नतीजा किसी भी ओर जाए, एक बात तय है कि फैंस को जबरदस्त मॉय थाई फाइट देखने को मिलेगी।
ONE Friday Fights 46: Tawanchai vs. Superbon से जुड़ी खबरों और घोषणाओं के लिए onefc.com पर बने रहिए।