जोशुआ पैचीओ को ONE में कई नए फिलीपीनो वर्ल्ड चैंपियंस बनने की उम्मीद
एक समय था जब ग्लोबल स्टेज पर पांच फिलीपीनो मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स वर्ल्ड चैंपियन हुआ करते थे, लेकिन अब ये संख्या घटकर सिर्फ एक ही रह गई है।
अर्जन “सिंह” भुल्लर के हाथों ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप हारने वाले ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा के बाद अब सिर्फ ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ “द पैशन” पैचीओ ही फिलीपींस के अकेले वर्ल्ड चैंपियन बचे हैं। लेकिन उन्हें आशा है कि एक बार फिर उनके देश के एथलीट्स ONE Championship में अपनी बादशाहत कायम करेंगे।
पैचीओ ने कहा, “अभी सिर्फ मैं अकेला वर्ल्ड चैंपियन हूंं, लेकिन ये स्थिति ज्यादा समय तक नहीं बने रहने वाली क्योंकि मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी टीम के साथी भविष्य में चैंपियन बनेंगे।”
यहां “द पैशन” Team Lakay में अपने ट्रेनिंग पार्टनर्स का जिक्र कर रहे हैं, जिनमें 80% वो शामिल हैं, जिन्होंने साल 2019 में देश के लिए जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी।
वेरा ने साल 2015 में चैंपियनशिप हासिल की थी, लेकिन बागियो शहर में मौजूद जिम के लिए चीज़ें 2018 से बदलनी शुरु हुईं।
उसी साल 23 जून को जेहे “ग्रैविटी” युस्ताकियो ने एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस को हराया और अनडिस्प्यूटेड ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन बने।
उसके बाद 22 सितंबर को पैचीओ ने योशिताका “नोबिता” नाइटो को हराकर स्ट्रॉवेट खिताब अपने नाम किया। फिर 9 नवंबर को केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन ने बिबियानो “द फ़्लैश” फर्नांडीस को मात देकर बेंटमवेट टाइटल जीता।
फिर एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग ने अमीर खान को मात देकर दूसरी बार लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
- 5 ट्रायलॉजी बाउट्स जिन्हें हम सभी ONE Championship में देखना चाहते हैं
- एडुअर्ड फोलायंग ने अभी हार नहीं मानी, अकियामा और ली के खिलाफ मैच की उम्मीद
- अर्जन भुल्लर ने हेवीवेट MMA कंटेंडर्स को लेकर अपनी राय दी
साल 2019 में ये पांचों वर्ल्ड चैंपियंस पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरे, लेकिन शुरुआत से ही चीजें खराब होने लगीं, जब उन्हें जनवरी में दो बेल्ट गंवानी पड़ीं। हालांकि, “द पैशन” अपना टाइटल हारने के बाद उसे दोबारा पाने में कामयाब रहे।
योसूके “द निंजा” सारूटा के खिलाफ पांच राउंड के कड़े मुकाबले में पैचीओ को हार झेलनी पड़ी, लेकिन उन्होंने बाद में नॉकआउट जीत हासिल कर टाइटल अपने नाम कर लिया। अपने सफर के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी टीम के साथी भी ऐसा करने की काबिलियत रखते हैं।
पैचीओ ने बताया, “हम दबाव झेलने के आदी हो गए हैं, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हम और वर्ल्ड टाइटल जीत सकते हैं क्योंकि मैं वर्ल्ड क्लास एथलीट्स और वर्ल्ड चैंपियंस के साथ ट्रेनिंग करता हूं।”
“जब मैं जिम में एडुअर्ड, केविन और जेहे जैसे वर्ल्ड चैंपियंस के साथ ट्रेनिंग कर रहा होता हूं। मेरी नजर में वो आज भी वर्ल्ड चैंपियंस हैं।”
फिलीपीनो एथलीट्स की कामयाबी की कहानी 2021 में काफी अलग हो सकती है। फोलायंग, युस्ताकियो और बेलिंगोन सभी अनुभवी फाइटर हैं, लेकिन उनमें अब भी काफी दम है। लेकिन पैचीओ को अपने देश की युवा पीढ़ी से काफी उम्मीदें हैं।
स्ट्रॉवेट चैंपियन ने कहा, “हमारे पास डैनी किंगड और युवा स्टार्स जैसे स्टीफन लोमन और झानलो सांगियाओ हैं, जो मेरे हिसाब से भविष्य में वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।”
फैंस किंगड की प्रतिभा से अच्छी तरह से वाकिफ हैं, उनका मानना है कि वो मोरेस के खिलाफ एक बार फिर से फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल मैच पाने के हकदार हैं। वहीं लोमन एक अनुभवी एथलीट हैं, जिन्हें दूसरे संगठनों में टाइटल जीत मिल चुकी है।
Team Lakay के हेड कोच मार्क सांगियाओ के 18 वर्षीय बेटे सांगियाओ से भी काफी उम्मीदें हैं।
इन सबके अलावा एक और उभरती हुई स्टार हैं, जो चैंपियन बनने के बेहद करीब हैं। डेनिस “लायकन क्वीन” ज़ाम्बोआंगा विमेंस एटमवेट डिविजन में #1 रैंक की कंटेंडर हैं।
अभी फिलहाल पैचीओ ही चैंपियन हैं, लेकिन भविष्य में हमें और भी कई फिलीपीनो वर्ल्ड चैंपियंस देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: फिलीपींस की वर्ल्ड फेमस Team Lakay की अनकही कहानी