जोशुआ पैचीओ ONE 171: Qatar में जैरेड ब्रूक्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन बने

जोशुआ “द पैशन” पैचीओ ने लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में शानदार प्रदर्शन करते हुए ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल को यूनिफाई करने में सफलता पाई।
गुरुवार, 20 फरवरी को ONE 171: Qatar के मेन इवेंट में फिलीपीनो सुपरस्टार ने अपने पुराने प्रतिद्वंदी और अंतरिम टाइटल विजेता जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से मात दी।
पिछले साल मार्च में हुए ONE 166: Qatar के दौरान मैच के विवादास्पद अंत के बाद तीसरी फाइट में फैंस कुछ अलग उम्मीद कर रहे थे। ब्रूक्स ने तेजी से शुरुआत की और टेकडाउन हासिल करते हुए सबमिशन के प्रयास शुरु कर दिए, लेकिन “द पैशन” ने संयम से काम लिया और खुद का बचाव करने में सफल रहे।
पैचीओ ने दूसरे राउंड में पासा एकदम उलट दिया। 29 वर्षीय सुपरस्टार ने ब्रूक्स को कमर के बल जाने पर मजबूर कर दिया और वहां से लगातार स्ट्राइक्स लगाईं।
उन स्ट्राइक्स का ब्रूक्स के पास कोई जवाब नहीं था। अंत में रेफरी ने दूसरे राउंड में 4:22 मिनट पर ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक के चलते मैच समाप्ति का इशारा कर दिया।
इस धमाकेदार और यादगार जीत के बाद Lions Nation MMA टीम के प्रतिनिधि का रिकॉर्ड 23-4 हो गया। उन्होंने अपने आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ा और प्रतिद्वंदिता को 2-1 से अपने नाम करने में सफलता पाई। वहीं इसके साथ ही उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस भी हासिल हुआ।
अब निर्विवादित रूप से स्ट्रॉवेट MMA डिविजन पर पैचीओ का राज हो गया है और कई सारे टॉप कंटेंडर्स उनके खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे। मगर उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपनी सातवीं टाइटल जीत के साथ सबको कड़ा संदेश भेज दिया है।