जैरेड ब्रूक्स अवैध स्लैम के लिए डिसक्वालीफाई, जोशुआ पैचीओ ने ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल दोबारा हासिल किया
ONE Championship के ग्लोबल फैंस को जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स और जोशुआ “द पैशन” पैचीओ के बीच तीखी प्रतिद्वंदिता के नतीजे के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
शुक्रवार, 1 मार्च को लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में ONE 166: Qatar के को-मेन इवेंट्स में से एक में हुए ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल रीमैच में दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन ये मुकाबला आश्चर्यजनक ढंग से समाप्त हुआ।
ब्रूक्स ने शुरुआती राउंड में तेज-तर्रार अंदाज में प्रवेश किया, लेकिन वो अटैक के लिए सही रेंज पाने में असफल रहे और उन्होंने फिलीपीनो एथलीट पर दूर से हमले किए।
पूर्व डिविजनल किंग और #1 रैंक के कंटेंडर पैचीओ को इसमें बेहतर सफलता मिली।
“द पैशन” ने एक लो किक मारी, लेकिन उनके अमेरिकी प्रतिद्वंदी ने उन्हें तुरंत दबोच लिया। “द मंकी गॉड” ने फिर उन्हें एक स्टैंडिंग लेग ट्रायंगल में जकड़ा और रीयर-नेकेड चोक को अंजाम देने की कोशिश की।
जब वो सबमिशन हासिल नहीं कर सके तो ब्रूक्स ने अपना दृष्टिकोण बदला। उन्होंने फिलीपीनो फाइटर को ऊपर की ओर उछाला और उन्हें कैनवास पर पटक दिया, अनजाने में पैचीओ के सिर पर चोट लगी और वो आगे मुकाबला करने में असमर्थ हो गए।
ग्लोबल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रूल सेट के तहत सिर, गर्दन या रीढ़ पर स्लैम की अनुमति नहीं है। परिणामस्वरूप, ब्रूक्स को पहले राउंड के 56 सेकंड बाद डिसक्वालीफाई कर दिया गया और पैचीओ को ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल से सम्मानित किया गया।
अब दोनों स्टार्स के बीच की प्रतिद्वंदिता का स्कोर 1-1 से बराबरी पर है और प्रशंसकों को अब भविष्य में एक तीसरी फाइट की उम्मीद होगी।