अलीस अपनी टीम के साथी मोरेस की जॉनसन से ट्रायलॉजी फाइट देखने को बेताब – ‘सच में ये शानदार बाउट होगी’
2023 के सबसे बड़े ONE Championship इवेंट में American Top Team के अपने ट्रेनिंग पार्टनर एड्रियानो मोरेस के साथ-साथ अमेरिकी एटमवेट फाइटर अलीस एंडरसन भी 6 मई को मुकाबला करेंगी।
अमेरिकी धरती पर ONE की ऐतिहासिक शुरुआत के साथ ONE Fight Night 10 के मेन इवेंट में मोरेस के चिर-प्रतिद्वंदी डिमिट्रियस जॉनसन को चुनौती देने से पहले एंडरसन उसी कार्ड पर थाई सुपरस्टार स्टैम्प फेयरटेक्स से भिड़ेंगी।
दुनिया भर के ढेरों फैंस की तरह ही “लिल सैवेज” भी मोरेस और जॉनसन के बीच कोलोराडो के 1stBank सेंटर में होने वाली बहुप्रतीक्षित ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल बाउट देखने के लिए उत्साहित हैं।
हालांकि, प्रशंसकों के विपरीत एंडरसन इस बड़ी ट्रायलॉजी बाउट के लिए “मिकीन्यो” द्वारा की गई कड़ी ट्रेनिंग और तैयारी की प्रत्यक्षदर्शी हैं।
वो कहती हैं कि पूर्व फ्लाइवेट किंग अपनी मेहनत और लगन से एक सच्चे वर्ल्ड चैंपियन हैं। फिर चाहे उनकी फाइट निर्धारित हो या नहीं, लेकिन वो हमेशा ट्रेनिंग करते नज़र आते हैं।
एंडरसन ने ONEFC.com को बताया:
“एड्रियानो हमेशा जिम में रहते हैं और ट्रेनिंग करते रहते हैं। फिर चाहे उनके पास फाइट हो या नहीं। वो ऐसे फाइटर हैं, जो जिम में ही रहते हैं और वो महीनों तक वहीं पर दिखाई देते हैं। उनको देखना शानदार है क्योंकि उनकी रफ्तार ठीक वैसी ही है, जैसे फाइट कैंप में एक दिन में 4 या 5 क्लास लेने के बाद होती है। सच में, ये लगन किसी को भी उनका दीवाना बना दे।”
एंडरसन को लगता है कि मोरेस का कड़ी ट्रेनिंग शेड्यूल अवश्य ही जॉनसन के खिलाफ उन्हें फायदा पहुंचाएगा।
एंडरसन को मोरेस के शरीर के आकार और सबमिशन की काबिलियत के अलावा उम्मीद है कि उनकी टीम के साथी “माइटी माउस” के खिलाफ अपनी सहनशक्ति का भरपूर फायदा उठाएंगे। ये कोलोराडो में उनकी जीत का एक महत्वपूर्ण कारण बन सकता है।
“लिल सैवेज” ने कहाः
“मुझे लगता है कि मोरेस का प्लस प्वाइंट शायद हाइट और ग्रैपलिंग के साथ उनकी धैर्यता भी है क्योंकि ये एक 5 राउंड वाला मुकाबला है और खिताब के लिए है। मुझे लगता है कि हाइट के साथ धैर्यता की वजह से वो वास्तव में बाद के राउंड्स में अपनी रफ्तार बढ़ाने में सक्षम हो सकते हैं।”
इस विशेष काबिलियत के साथ एंडरसन ने भविष्यवाणी की कि मोरेस, जॉनसन को फिनिश कर देंगे और ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल फिर हासिल कर लेंगे, जो उन्होंने पिछले मैच में गंवाया थाः
“मैं देख रही हूं कि एड्रियानो को लेट-राउंड सबमिशन मिलेगा।”
अलीस को लगता है कि फिनिश ही मोरेस की जीत का कारण बनेगा
अलीस एंडरसन को भले ही एड्रियानो मोरेस पर बहुत भरोसा हो, लेकिन वो डिमिट्रियस जॉनसन की ओर से पैदा किए जाने वाले खतरों से इनकार नहीं कर सकती हैं।
अब तक के सबसे महान मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट माने जाने वाले “माइटी माउस” असलियत में एक पूर्ण फाइटर हैं, जो खड़े रहकर और ग्राउंड पर मुकाबला करने में सक्षम हैं।
एंडरसन मौजूदा फ्लाइवेट किंग की स्ट्राइकिंग क्षमता का सम्मान करती हैं, लेकिन वो उनकी रेसलिंग और शीर्ष स्तर के दमदार गेम से ज्यादा चिंतित हैं। उनका मानना है कि इससे उनकी टीम के साथी को ज़रूर कुछ परेशान हो सकती है।
इसी वजह से वो कहती है कि मोरेस मुकाबले को जल्दी फिनिश करने का ही लक्ष्य लेकर चलेंगेः
“सच में, जॉनसन के हाथों में बहुत ताकत है। साथ ही उनकी रेसलिंग भी जबरदस्त है। मुझे लगता है कि एड्रियानो शायद बाउट को फिनिश करना चाहेंगे और वो डिमिट्रियस जॉनसन को रेसलिंग के लिए ग्राउंड पर नहीं लाना चाहेंगे। अगर जॉनसन, एड्रियानो की ग्रैपलिंग को बेअसर कर देते हैं तो वो नीचे गिरकर 5 राउंड तक पिटना नहीं चाहेंगे।”