केड रुओटोलो ने मैथ्यूस गेब्रियल को हराकर लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया
शनिवार, 3 दिसंबर को ONE Fight Night 5: De Ridder vs. Malykhin के को-मेन इवेंट में केड रुओटोलो ने एक बार फिर ये साबित किया कि आखिर उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन लाइटवेट ग्रैपलर क्यों माना जाता है।
भले ही दिए गए 10 मिनट के अंदर 19 वर्षीय सनसनी मैथ्यूस गेब्रियल को टैप आउट करवाने में असमर्थ रहे हों, लेकिन ये स्पष्ट था कि जजों का निर्णय उनके पक्ष में ही जाएगा और वो अपनी ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लेंगे।
फिलीपींस में मनीला के मॉल ऑफ एशिया एरीना में रुओटोलो ने तेजी से शुरुआत की। ब्राज़ीलियाई एथलीट की ओर झपटकर उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को एक बॉडी लॉक के जरिए जमीन पर पटका। मौजूदा चैंपियन ने अपने दांव लगाने शुरू कर दिए था और कई बार फुट लॉक लगाने की कोशिश भी की। लेकिन कई बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन ने शानदार डिफेंस से अपना बचाव किया।
जब उनकी एक न चली तो रुओटोलो ने खुद को पलटकर अपने चैलेंजर के पैरों को जकड़ लिया, जिसके बाद उन्होंने एक नी बार को अंजाम दिया।
गेब्रियल ने हार ना मानते हुए खुद को छुड़ाया और जब भी वो खुद को मुश्किल पोजिशन में पाते, वो अपने गार्ड के सहारे उसका सामना करते लेकिन रुओटोलो ने हर मौके पर सबमिशन की कोशिश नहीं छोड़ी। ऐसे ही एक करीबी मामले में युवा सनसनी ने फुर्ती से हील हुक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्राज़ीलियाई दिग्गज खुद को छुड़ाने में सफल हो गए।
10 मिनट के राउंड के बाद जजों ने रुओटोलो को विजेता घोषित किया। हालांकि, कैलिफोर्निया के निवासी इस बात से निराश थे कि वो फिनिश हासिल नहीं कर पाए, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था।
मिच चिल्सन के साथ मैच के बाद इंटरव्यू में रुओटोलो ने कहा:
“मैंने कोशिश करनी नहीं छोड़ी। मैंने अपनी गति को भी बढ़ाया। मैं आप सभी से माफ़ी चाहता हूं, मैं अगर सबमिशन से जीतता तो मुझे बेहद ख़ुशी होती। लेकिन मैंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की, मैं एक अच्छा प्रदर्शन दूं।”