केड रुओटोलो ने टॉमी लेंगाकर को हराकर लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया
ONE Fight Night 11: Eersel vs. Menshikov में ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो को टॉमी लेंगाकर के रूप में अपना सबसे कठिन प्रतिद्वंदी मिला।
10 जून को 2 टॉप लेवल BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर्स के बीच बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में बहुत संघर्षपूर्ण वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच देखने को मिला।
उनकी ये फाइट पिछले साल से आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी, लेकिन इस शनिवार उन्होंने शानदार जिउ-जित्सु तकनीक और वर्ल्ड-क्लास ग्राउंड स्किल्स से फैंस का दिल जीता।
रुओटोलो ने 10 मिनट तक चले सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में अधिकांश समय टॉप पोजिशन में रहकर अटैक किया, जहां वो लेंगाकर के मजबूत गार्ड को चीरते हुए मूव्स लगाने की कोशिश कर रहे थे।
नॉर्वे के एथलीट ने बॉटम पोजिशन में रहकर अटैक किया और लगातार रुओटोलो के पैरों को फंसाने की कोशिश करते रहे। उन्होंने इस दौरान हील हुक भी लगाया, जिसके कारण डिफेंडिंग चैंपियन को घूमते भी देखा गया। इस सबमिशन मूव ने चैलेंजर को अच्छी बढ़त दिलाई।
अमेरिकी स्टार ने इस बीच लेंगाकर के लेग लॉक्स को बैक कंट्रोल हासिल करने की कोशिश करते हुए काउंटर किया। हालांकि रुओटोलो अच्छी पोजिशन में नहीं आ पाए, लेकिन उन्होंने लगातार आक्रामक रुख अपनाए रखा, जिसके कारण उन्हें खतरनाक एंकल लॉक लगाने का मौका मिला।
दोनों ग्रेपलर्स के बीच अंत तक टक्कर देखी गई, लेकिन अंत में 20 वर्षीय एथलीट ने ज्यादा प्रभावशाली मूव्स लगाए और कई बार बैक कंट्रोल भी हासिल किया।
इसी प्रदर्शन के चलते रुओटोलो को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया गया और ये उनका लगातार दूसरा लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग टाइटल डिफेंस रहा।
अब उनका रिकॉर्ड 25-2 का हो गया है और खुद को दुनिया के सबसे बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड सबमिशन ग्रैपलर्स में से एक के रूप में भी स्थापित किया।