सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने के बाद इस साल MMA डेब्यू करना चाहते हैं केड रुओटोलो
बीते शनिवार बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में हुए ONE Fight Night 11 में ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो को टॉमी लेंगाकर के रूप में अपने सबसे कठिन प्रतिद्वंदी का सामना करना पड़ा।
10 मिनट के जबरदस्त एक्शन के बाद 20 वर्षीय एथलीट ने सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की। ये उनका दूसरा सफल टाइटल डिफेंस रहा और एक ब्लैक बेल्ट होल्डर के रूप में अपने अपराजित रिकॉर्ड को भी कायम रखा।
रुओटोलो ने लेंगाकर की तारीफ की है, जिन्होंने मैच की शुरुआत में खतरनाक हील हुक लगाकर वर्ल्ड चैंपियन को डिफेंसिव मोड में जाने को मजबूर किया।
मगर इस सबमिशन की कोशिश के बाद अमेरिकी एथलीट ने आक्रामक रुख अपनाते हुए अपने विरोधी के गार्ड को पास करने की कोशिश की। उन्होंने लेग लॉक लगाया और कई मौकों पर बैक कंट्रोल भी प्राप्त किया।
मैच के बाद रुओटोलो ने कहा कि उनके अटैक ज्यादा खतरनाक बनते जा रहे थे और वो सबमिशन मूव लगाने के बेहद करीब थे। इस पर उन्होंने कहा:
“ये मेरे लिए संघर्षपूर्ण मैच रहा। टॉमी एक बेहतरीन विरोधी हैं। मैं जानता था कि वो मुझे कड़ी टक्कर देने वाले हैं। मुझे अगर 2 मिनट का समय और मिला होता तो मैं उन्हें सबमिशन से हरा देता। मुझे महसूस होने लगा था कि फाइट के अंतिम क्षणों में वो थक चुके थे।”
हालांकि मैच में वो अधिकांश समय बेहतर पोजिशन में रहे, लेकिन लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग किंग स्कोरकार्ड्स से आई जीत से संतुष्ट नहीं हैं।
उनका लक्ष्य फिनिश का था। उन्होंने कहा:
“मैं सच कहूं तो जब भी सबमिशन फिनिश नहीं कर पाता तो अपने प्रदर्शन से निराश होने लगता हूं।”
अंततः उन्होंने यूरोप के टॉप BJJ फाइटर पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत दर्ज की। रुओटोलो मानते हैं कि वो अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाए। लेंगाकर का डिफेंस वर्ल्ड-क्लास है, लेकिन रुओटोलो की खुद से उम्मीदें इससे कहीं ज्यादा हैं।
ये बात अमेरिकी एथलीट के अगले प्रतिद्वंदियों के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि अब उनके अंदर अगले मैच में फिनिश हासिल करने का जुनून जाग उठा है।
Atos टीम के प्रतिनिधि ने कहा:
“लेंगाकर का प्रदर्शन अच्छा रहा और बॉटम पोजिशन में रहकर भी वो मुझे अपनी कमजोरियां नहीं दिखा रहे थे। इसलिए मैंने काउंटर अटैक की राह चुनी। मैं बहाना नहीं बनाना चाहता, लेकिन मेरे ख्याल से मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाया। मैंने शायद अपनी 50 प्रतिशत ताकत का इस्तेमाल किया और अगले मैच में बिना कोई संदेह मुझे इससे बेहतर प्रदर्शन करना होगा।”
‘अगर चीज़ें मेरे हाथ में होती तो ये अगले महीने होता’ – रुओटोलो का MMA डेब्यू पर बयान
एक आइकॉनिक स्टेडियम में फाइट करने के बाद केड रुओटोलो दोबारा वापसी करने को लेकर उत्सुक हैं।
मगर वो अगली बार 4-औंस के ग्लव्स पहन कर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में फैंस का मनोरंजन करना चाहते हैं।
रुओटोलो ने कहा:
“वहां एनर्जी लेवल जबरदस्त रहा, मुझे ये जगह पसंद आई। मैं सच कहूं तो ये मेरे सबसे पसंदीदा स्टेडियम्स में से एक बन गया है। उम्मीद करता हूं कि जब मेरी इस एरीना में अगली बार एंट्री होगी तो मुझे MMA एक्शन से सबको प्रभावित करने का मौका मिलेगा। मैं बहुत उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि क्राउड के अंदर भी उत्साह भर पाऊंगा।”
ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन इससे पूर्व ADCC वर्ल्ड चैंपियन भी रहे हैं और उन्हें दुनिया का टॉप पाउंड-फोर-पाउंड ग्राउंड फाइटर भी माना जाता है। वो अब MMA में आने को लेकर उत्साहित हैं।
उनका मानना है कि MMA में सफलता प्राप्त करना आसान नहीं होगा:
“मैं हर हालत में इस साल MMA डेब्यू करना चाहता हूं। मैंने पहले भी कई बार कहा है कि अगर चीज़ें मेरे हाथ में होती तो मेरा MMA डेब्यू अगले महीने ही हो जाता।”
रुओटोलो ने BJJ में अपनी विरासत कायम की है, लेकिन वो अपनी निडर मानसिकता के कारण कभी किसी चुनौती से पीछे नहीं हटते। यही मानसिकता उन्हें MMA में अच्छा करने में मदद कर सकती है।
युवा स्टार ने अपने डेब्यू के लिए किसी विशेष एथलीट का नाम नहीं लिया, लेकिन वो एक ऐसा प्रतिद्वंदी चाहते हैं जो आक्रामक तरीके से फाइट कर मैच को एक्शन से भरपूर बनाए रखे।
उन्होंने कहा:
“मैंने पहले भी कहा है कि ये चीज़ें मुझे प्रेरित करती हैं। मुझे कोई भी चुनौती स्वीकार होगी, खासतौर पर जब कोई कहे कि, ‘मुझे केड रुओटोलो के साथ मैच चाहिए।’ इस पर मेरी प्रतिक्रिया रहती है कि मैं भी तो यही चाहता था, चलो फाइट करते हैं।”