ONE Fight Night 21 के कैचवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में केड रुओटोलो का सामना फ्रांसिस्को लो से होगा
मौजूदा ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो की 180-पाउंड नॉन-टाइटल मैच में वापसी होगी, जिसमें धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा।
6 अप्रैल को 21 वर्षीय ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) सुपरस्टार का सामना ONE Fight Night 21: Eersel vs. Nicolas में फ्रांसिस्को लो से होगा।
रुओटोलो अपने जुडवा भाई टाय रुओटोलो के साथ इस कार्ड का हिस्सा होंगे, जो अपने ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल को ऑस्ट्रेलियाई सनसनी आइज़ैक मिशेल के खिलाफ को-मेन इवेंट में बचाने उतरेंगे।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले इवेंट को रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल और अलेक्सिस “बारबोज़ा” निकोलस के बीच होने वाला ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच हेडलाइन करेगा।
दुनिया के सबसे बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड ग्राउंड फाइटर्स में गिने जाने वाले केड ने ONE में अभी तक पांच मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें से चार वर्ल्ड टाइटल फाइट रही हैं।
जनवरी में हुए ONE 165 में उन्होंने IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियन टॉमी लेंगाकर के खिलाफ दूसरी जीत हासिल कर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लाइटवेट ग्रैपलर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया।
भले ही वो उस मैच में फिनिश हासिल नहीं कर पाए, लेकिन रुओटोलो ने अपनी रफ्तार और आक्रामकता से नॉर्वे के अनुभवी स्टार को छका दिया था।
अब 6 अप्रैल को उनके सामने लो के रूप में एक और बड़ी चुनौती होगी।
मई 2022 में BJJ ब्लैक बेल्ट बने 23 वर्षीय ब्राजीलियाई स्टार को खेल का सबसे खतरनाक और क्रिएटिव सबमिशन आर्टिस्ट माना जाता है, जो किसी भी पोजिशन से मैच को समाप्त कर सकते हैं।
लो एक IBJJF अमेरिकन नेशनल चैंपियन और नो-गी पैन अमेरिकन चैंपियन रह चुके हैं, जिन्होंने IBJJF वर्ल्ड चैंपियन मैनुअल रिबामर, सबेस्चियन रोड्रीगेज़ और यूरोपियन चैंपियन मॉरिसियो ओलिवियरा के खिलाफ जीत हासिल की हैं।
विविधता भरे सबमिशन लगाने वाले और ग्रैपलिंग करने के निडर रवैये की वजह से Checkmat टीम के प्रतिनिधि रुओटोलो के सामने एक कठिन चुनौती पेश करेंगे।