केड रुओटोलो 7 जून को ONE 167 में ब्लेक कूपर के खिलाफ MMA डेब्यू करेंगे
ONE 167: Stamp vs. Zamboanga अमेरिकी सुपरस्टार केड रुओटोलो के लिए एक ऐतिहासिक शुरुआत होगी।
शनिवार, 8 जून को अमेरिकी प्राइमटाइम पर मौजूदा ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में अपने हमवतन एथलीट ब्लेक कूपर के खिलाफ लाइटवेट मुकाबले में अपना बहुप्रतीक्षित मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू करेंगे।
रुओटोलो कई वर्षों से इस बदलाव के लिए क्रॉस-ट्रेनिंग कर रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने जनवरी में ONE 165 में MMA नियमों के तहत शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी का सामना करने की भी पेशकश की थी। अब फैंस अंततः देख पाएंगे कि इस खेल में उनकी लड़ने की क्षमता कैसी है।
कैलिफोर्निया निवासी एथलीट को हमेशा एक विलक्षण प्रतिभा के रूप में जाना जाता रहा है। उन्होंने ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) में ढेरों पुरस्कारों के साथ ख्याति अर्जित की। 19 साल की उम्र तक वो प्रतिष्ठित ADCC और ONE वर्ल्ड टाइटल्स के साथ सबमिशन ग्रैपलिंग के शिखर पर पहुंच चुके थे।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपने लाइटवेट ताज को तीन बार डिफेंड करने के बाद 21 वर्षीय एथलीट MMA में एक नई चुनौती के लिए तैयार थे।
गी और नो-गी दोनों प्रतियोगिताओं में रुओटोलो के आक्रामक कौशल से उनके पास एक ठोस आधार है और अब वो अपनी स्ट्राइकिंग पर काम कर रहे हैं। लेकिन अनुभवी कूपर के सामने उनकी पहली कड़ी परीक्षा होगी।
हवाई के एथलीट का पालन-पोषण उनके फाइटर पिता की देखरेख में MMA में हुआ और उन्होंने एमेच्योर प्रतियोगिता में एक अपराजित रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर में जीत की राह पकड़ी, लेकिन पिछले सितंबर में मॉरिस अबेवी के हाथों अपने ONE Championship डेब्यू में पहली बार हार का स्वाद चखा।
कूपर ने अपनी कला को निखारने में कई साल बिताए हैं, जो उनके रिकॉर्ड में साफ झलकता है जिसमें उनकी नॉकआउट और सबमिशन दोनों तरह की जीत शामिल हैं।
8 जून को रुओटोलो के MMA डेब्यू के अलावा दो शानदार वर्ल्ड टाइटल मैच भी देखने को मिलेंगे।
मेन इवेंट में स्टैम्प फेयरटेक्स अपनी दोस्त और पूर्व ट्रेनिंग पार्टनर डेनिस “द मेनेस” ज़ाम्बोआंगा के खिलाफ अपना ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल को दांव पर लगाएंगी। और तवनचाई पीके साइन्चाई ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल अपने हमवतन थाई स्टार “स्मोकिन’” जो नाटावट के खिलाफ डिफेंड करेंगे।