तत्सुमित्सु वाडा का डिफेंस भेद काइरत अख्मेतोव ने लगातार जीत के सिलसिले को 5 तक पहुंचाया
काइरत “द कज़ाख” अख्मेतोव ने ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप के मौके की तरफ अपने कदम सफलता के साथ आगे बढ़ाते हुए तत्सुमित्सु “द स्वीपर” वाडा के खिलाफ एक और शानदार प्रदर्शन किया।
#2 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर ने शानदार तरीके से अपनी स्ट्राइकिंग और रेसलिंग कॉम्बिनेशन को तगड़े जापानी दिग्गज के खिलाफ सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार, 3 जून को ONE 158: Tawanchai vs. Larsen में इस्तेमाल किया।
बाउट की शुरुआत में दोनों मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एथलीट्स ने अपनी स्ट्राइकिंग के आक्रमण के लिए दूरी बनाने की कोशिश की। वाडा ने लंबे राइट हैंड से निशाना लगाया जबकि अख्मेतोव ने पंचों और लो किक के साथ विरोधी के डिफेंस को भेदकर करीब जाने की कोशिश की।
शुरुआती रांउड के जब 90 सेकंड बचे थे तो “द कज़ाख” ने गियर बदल दिए और अपने प्रतिद्वंदी को बार-बार कैनवास पर गिराने के लिए अपनी वर्ल्ड क्लास रेसलिंग का इस्तेमाल किया। हालांकि, वो जापानी एथलीट को मैट पर नहीं गिरा पाए।
दूसरा राउंड भी ज्यादातर खड़े होकर खेला गया। इसमें अख्मेतोव अपने प्रतिद्वंदी पर हावी रहे और “द स्वीपर” की लीड लेग के जवाब में उन्होंने जैब और किक्स से स्कोर किया।
जब भी मौका मिला तो वाडा अपने लंबे राइट हैंड से हमला करते रहे, लेकिन “द कज़ाख” ने राउंड के अंत में डक-अंडर को सही टाइमिंग पर लगाया और जापानी विरोधी की पीठ को निशाना बना लिया। वहां से अख्मेतोव ने टोक्यो के मूल निवासी पर जोर लगाते हुए उन्हें कैनवास पर गिरा दिया और कुछ तगड़े ग्राउंड एंड पाउंड लगाए।
फाइनल राउंड में अख्मेतोव ने वन-टू के साथ तगड़े तरीके से हमला किया, जबकि वाडा अपने स्ट्रेट राइट और राइट अपरकट के लिए निशाना साधते रहे। पूर्व फ्लाइवेट किंग ने एक बार फिर से अपने विरोधी के पंचों के बीच अपना शॉट सही टाइमिंग पर लगाया और मुकाबला मैट पर चला गया, लेकिन वो अपने चालाक प्रतिद्वंदी को इसमें फंसा नहीं पाए।
इसके बाद दोनों एथलीट बॉक्सिंग मुकाबला करने पर उतर आए, लेकिन अख्मेतोव ने जल्द ही एक और डबल लेग टेकडाउन लगा दिया और मुकाबले पर अपना दबदबा बनाए रखा।
अंत में जज अपने निर्णय में सर्वसम्मत थे और उन्होंने “द कज़ाख” को विजेता घोषित कर दिया, जिसके चलते उनका रिकॉर्ड बढ़कर 29-2 का हो गया।
लगातार पांच जीत हासिल करने के बाद अख्मेतोव अब ONE 161 के लिए हाल ही में घोषित किए गए एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस और डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन के बीच ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल रीमैच के विजेता को पहले ही चुनौती दे दी है।