लंबे समय तक चोटिल होकर बाहर हुए किआनू सूबा ट्रेनिंग के लिए लौटे
किआनू सूबा वापस एक्शन में लौटने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं।
ONE Championship फेदरवेट स्टार को मई 2019 में हुए ONE: FOR HONOR में कुछ चोट लगी थी, जिसके बाद अब वो ट्रेनिंग के लिए वापस आ गए हैं।
रयोगो “काइटाई” टाकाहाशी के साथ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट के दौरान एक सूबा की पिंडली और पैर के अगले भाग की हड्डी टूट गई थीं।
इस चोट के कारण मलेशियाई एथलीट का ऑपरेशन हुआ ताकि नुकसान को ठीक किया जा सके। वो तब से अपने घर पर ही रिकवरी कर रहे है और उनका रिहैब्लिटेश भी वहीं पर चला है।
अब लग रहा है कि वो पूरी तरह चोट से उबर चुके हैं और वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं।
मंगलवार, 9 जून को सूबा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें 25 साल के एथलीट अपने बड़े भाई जियानी के साथ पैड पर हिट कर रहे हैं।
इस वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा था, “जो मुझे अच्छा लगता है, वो कर पाना आशीर्वाद के जैसा है। अपने भाई जियानी सूबा के साथ ट्रेनिंग करके अच्छा लग रहा है। गेम के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।”
उनकी नजरें ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन होनोरियो “द रॉक” बानारियो से होने वाले संभावित मुकाबले पर लगी हैं। ऐसे में युवा सूबा सर्कल में फिर से शानदार वापसी करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
ये भी पढ़ें: जियानी सूबा का कॉमेंट्री बूथ पर आने तक का अप्रत्याशित सफर