थाई लैजेंड नोंग-ओ ने हैगर्टी और अपने अगले संभावित प्रतिद्वंदियों को अहम सलाह दी – ‘ध्यान रहे आप किसका सामना कर रहे हैं’
नोंग-ओ हामा मानते हैं कि जोनाथन हैगर्टी एक कठिन प्रतिद्वंदी हैं, लेकिन उन्हें हरा नहीं पाएंगे।
शनिवार, 22 अप्रैल को ONE Fight Night 9 के मेन इवेंट में थाई आइकॉन को “द जनरल” के खिलाफ अपने ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना होगा। नोंग-ओ ने अपने विरोधी के स्किल सेट की तारीफ कर उनके प्रति सम्मान भी दिखाया है।
नोंग-ओ जानते हैं कि अगले मैच में हैगर्टी कई खतरनाक मूव्स के जरिए बढ़त बनाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने ब्रिटिश एथलीट के अनोखे स्टाइल की तारीफ भी की है, लेकिन वो खुद को पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन से बेहतर मानते हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं जोनाथन हैगर्टी के खिलाफ मैच को लेकर उत्साहित हूं। वो फ्लाइवेट चैंपियन रहे हैं और कई महान बॉक्सर्स को हरा चुके हैं।
“हैगर्टी बचपन से मॉय थाई से जुड़े रहे हैं और तभी से एक बेहतरीन मॉय थाई एथलीट रहे हैं। मैं काफी समय से उन्हें फॉलो कर रहा हूं और उनका मॉय थाई गेम शानदार है। उनके पास किकिंग, पंचिंग और एल्बो स्ट्राइकिंग भी है, वो बेहतरीन एथलीट हैं और स्ट्राइक्स प्रभावशाली होती हैं।
“वो मेरी नजर में एक अच्छे बॉक्सर हैं, लेकिन मेरे सामने मुश्किल नहीं खड़ी कर पाएंगे।”
हैगर्टी का शानदार स्किल सेट अगले मैच में नोंग-ओ को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित कर रहा है, लेकिन उन्होंने बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में अपने प्रतिद्वंदी से हर बार एक कदम आगे रहने का प्लान बनाया है।
हैगर्टी अभी तक मौजूदा ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोसेफ लसीरी, पूर्व 2-स्पोर्ट किंग सैम-ए गैयानघादाओ और टॉप-5 में शामिल टाईकी नाइटो को भी हरा चुके हैं। मगर नोंग-ओ को अपनी स्किल्स पर भरोसा है कि वो अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर पाएंगे।
मौजूदा चैंपियन ने कहा:
“मेरा प्लान आक्रामक तरीके से स्ट्राइकिंग करते हुए उन्हें दमदार और सटीक मूव्स लगाने का है, जैसे लेग किक्स, पंच और बॉडी पंच।
“मुझे हैगर्टी को शारीरिक और मानसिक रूप से थकाने के लिए अपने सभी मॉय थाई मूव्स का इस्तेमाल करना होगा।”
ONE Fight Night 9 के मैच से पहले आत्मविश्वास से भरे हैं नोंग-ओ
36 साल की उम्र में नोंग-ओ हामा मॉय थाई के उम्रदराज एथलीट्स में से एक हैं, लेकिन उनका ONE में 10-0 का रिकॉर्ड साबित करता है कि वो अब भी अपने करियर के चरम पर हैं।
जोनाथन हैगर्टी अपने प्रतिद्वंदी से उम्र में 10 साल छोटे हैं और Evolve MMA एथलीट अपने युवा प्रतिद्वंदी को हराकर दिखाना चाहते हैं कि जब आप किसी लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध होते हैं तो बढ़ती उम्र का कोई असर नहीं पड़ता।
नोंग-ओ ने कहा:
“जो युवा बॉक्सर्स मेरी वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट को जीतना चाहते हैं, मैं उन्हें एक संदेश देना चाहता हूं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ध्यान रखिएगा कि आप किसका सामना कर रहे हैं।
“मैं दुनिया को दिखाना चाहता हूं कि मेरी उम्र का एथलीट भी अपनी बेल्ट को डिफेंड कर सकता है और इस संबंध में मुझे खुद पर भरोसा भी है। ये नई पीढ़ी के बॉक्सर्स मेरे लिए ज्यादा मुश्किल पैदा नहीं कर पाएंगे।
“मैं अभी अपने करियर के चरम पर हूं।”
नोंग-ओ ONE में 8 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच जीत चुके हैं और 5 फाइट्स में लगातार नॉकआउट स्कोर कर चुके हैं। इतने अनुभवी और ग्लोबल स्टेज पर सफलता प्राप्त करने वाले एथलीट पर संदेह करना सही नहीं है।
नोंग-ओ के अंदर अब भी जीत की भूख है और मानते हैं कि जब तक वो रिटायर नहीं होते, तब तक ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल उनके पास रहेगा।
फिलहाल उनका लक्ष्य अपनी स्ट्रीक को आगे बढ़ाते हुए एक और वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को जीतने का है।
उन्होंने कहा:
“मैंने पिछले 5 मैचों में नॉकआउट से जीत दर्ज की है और अगले मैच में ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग से बोनस की उम्मीद कर रहा हूं।
“मैं जोनाथन हैगर्टी को नॉकआउट करने वाला हूं और थाई फैंस के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। मैं इस बेल्ट को थाई लोगों के बीच बनाए रखना चाहता हूं।
“मुझसे इस बेल्ट को कोई नहीं ले सकता। मेरे रिटायर होने तक ये वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट मेरे पास रहेगी।”