खबीब नर्मागोमेदोव को भरोसा है कि उनके शागिर्द सायिद इज़ागखमेव दुनिया के सबसे बेहतरीन MMA फाइटर बनेंगे
सायिद इज़ागखमेव अपने देश के फाइटर, सलाहकार, ट्रेनिंग पार्टनर और MMA दिग्गज खबीब नर्मागोमेदोव के नक्शे-कदम पर चलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
दागेस्तान के उभरते हुए सितारे अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा देने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। दरअसल, ONE 163: Akimoto vs. Petchtanong में उनकी भिड़ंत पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन शिन्या एओकी से होगी।
और नर्मागोमेदोव के अनुसार, सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में आगामी शनिवार, 19 नवंबर को होने वाला शोडाउन उनकी देख-रेख में तैयार किए गए एथलीट की काबिलियत के साथ उनकी महानता को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
28 साल के एथलीट ने तूफानी प्रदर्शन के दम पर ONE Championship के प्रतिभाशाली लाइटवेट डिविजन को अपने कब्जे में ले लिया है।
जनवरी में Eagles MMA प्रतिनिधि ने पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर जेम्स नाकाशीमा को अपने प्रोमोशनल डेब्यू में सबमिट कर दिया था। इसके 8 महीने बाद इज़ागखमेव ने सर्वसम्मत निर्णय के जरिए जीत के रास्ते पर चलते हुए झांग लिपेंग को पराजित किया था।
#4 रैंक के लाइटवेट कंटेंडर को 4 बार के MMA वर्ल्ड चैंपियन नर्मागोमेदोव से बेहतर शायद ही कोई जानता हो।
रिटायर्ड दिग्गज फाइटर का कहना है कि इज़ागखमेव अब भी खुद में सुधार कर रहे हैं और वो जल्द ही दुनिया के टॉप MMA फाइटर के रूप में पहचाने जाएंगे।
खबीब नर्मागोमेदोव ने कहा:
“मैंने अपनी पूरी जिंदगी सायिद के साथ ट्रेनिंग की है। मुझे पता है कि वो हर साल खुद में कितना सुधार करते जा रहे हैं। मुझे पता है कि वो अपने लक्ष्य को लेकर कितने समर्पित हैं। वो शारीरिक रूप से लगातार मजबूत होते जा रहे हैं। वो एक के बाद एक फाइट करके बहुत अनुभवी होते जा रहे हैं और जल्द ही वो दुनिया के सबसे बेहतरीन फाइटर बन जाएंगे। वो सिर्फ हमारी ही टीम नहीं बल्कि दुनिया भर में सबसे अच्छे होंगे। मुझे उन पर बहुत भरोसा है।”
अपनी 21 प्रोफेशनल जीत के दौरान इज़ागखमेव ने बड़े पैमाने पर नर्मागोमेदोव द्वारा बताए गए गेम प्लान का पूरा पालन किया है। इनमें कई सारे ना रोके जाने वाले टेकडाउंस का इस्तेमाल करना, ऊपर से दिए जाने वाले दबाव को तोड़ना, जोरदार ग्राउंड-एंड-पाउंड और आखिर में परफेक्ट सबमिशन को दिखाना शामिल है।
दागेस्तान के उभरते हुए सितारे ने सर्कल के अंदर अपने पहले दो मुकाबलों में ग्रैपलिंग आधारित रणनीति का इस्तेमाल किया। फिर भी नर्मागोमेदोव मानते हैं कि अभी तक लाइटवेट सनसनी ने प्रशंसकों को अपनी वास्तविक क्षमता का बस एक छोटा सा नमूना ही दिखाया है।
उन्होंने बताया:
“दर्शकों को उम्मीद है कि उनके पास एक बेहतरीन रेसलिंग स्किल सेट है और वो उनको आश्चर्यचकित कर भी सकते हैं। फिर भी सायिद ये दिखाना चाहते हैं कि पैरों पर खड़े रहकर वो कितनी अच्छी फाइट करने में समर्थ हैं। उनके पास बहुत अच्छे एल्बोज़ और हाथ हैं। अब तक उन्हें अपने लंबे हाथों और स्ट्राइकिंग का हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला है।”
कई लोगों को ऐसा लग सकता है कि एओकी जैसे ग्रैपलिंग एक्सपर्ट के विरुद्ध इज़ागखमेव ग्राउंड पर जाने से बचेंगे।
लेकिन नर्मागोमेदोव के मुताबिक, उन्हें अपने शागिर्द पर पूरा भरोसा है कि वो खड़े रहकर ज्यादा जोरदार हमले करने में सक्षम हैं। सबसे अहम बात ये है कि कोई भी उनके टेकडाउंस को रोकने में सक्षम नहीं है।
MMA दिग्गज ने कहा:
“अब तक कोई भी उन्हें रोक नहीं पाया है। हालांकि, जिस क्षण में हमें उनके खिलाफ ऐसा कोई प्रतिद्वंदी मिलेगा, जो उनकी रेसलिंग का बराबरी से सामना कर सकता है, तब सायिद अपनी स्ट्राइकिंग का उपयोग कर सकते हैं और ऐसा होने पर दर्शक हैरान रह जाएंगे।”
खबीब नर्मागोमेदोव ने भविष्यवाणी की कि सायिद इज़ागखमेव जल्द वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती पेश करेंगे
शिन्या एओकी के विरुद्ध जीत हासिल करना सायिद इज़ागखमेव के लिए एक बड़ी उपलब्धि बन जाएगी। इसके बाद उनका ONE रिकॉर्ड 3-0 से अपग्रेड हो जाएगा और वो एक पूर्व टाइटल होल्डर को हराने वाले बन जाएंगे। ये जीत उन्हें इस स्पोर्ट के दिग्गजों में शामिल कर देगी।
खबीब नर्मागोमेदोव जल्द ही भविष्य में अपने शागिर्द के लिए बड़ी चीजें देख रहे हैं। असलियत में अगर वो ONE 163 में जापानी MMA फाइटर को फिनिश कर देते हैं तो ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टाइटल शॉट हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा:
“अगले साल की शुरुआत के लिए ये एक बहुत अच्छा मौका है। 2023 की पहली छमाही में सायिद टाइटल के लिए मुकाबला करने वाले होंगे क्योंकि प्रोमोशन में वो पहले से ही 2 जीत दर्ज कर चुके हैं और MMA की दुनिया के एक बहुत बड़े स्टार शिन्या एओकी के खिलाफ वो बाउट करके आए होंगे। अगर इज़ागखमेव उन्हें नॉकआउट या ग्राउंड पर फिनिश कर देते हैं तो मुझे लगता है कि उन्हें टाइटल के लिए अगला मुकाबला जरूर करना पड़ेगा।”