ONE Friday Fights 92 में किकबॉक्सिंग लैजेंड मरात ग्रिगोरियन वापसी कर अब्देलाली ज़ाहिदी से भिड़ेंगे
शुक्रवार, 20 दिसंबर को एशिया प्राइमटाइम पर होने वाले ONE Friday Fights 92 के लिए एक धमाकेदार किकबॉक्सिंग मुकाबले की घोषणा की गई है।
दुनिया के सबसे मशहूर किकबॉक्सरों में से एक मरात ग्रिगोरियन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी कर उभरते हुए स्टार अब्देलाली “ब्लैक डायमंड” ज़ाहिदी का सामना तीन राउंड के मैच में करेंगे।
तीन बार के ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर और डिविजन में #2 रैंक के कंटेंडर ग्रिगोरियन का लक्ष्य अभी भी दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की 26 पाउंड की गोल्ड बेल्ट हासिल करना है।
अर्मेनियाई सुपरस्टार ONE के बाहर कई बार के किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं, जिन्हें अपने अति आक्रामक स्टाइल और गजब की ताकत के लिए जाना जाता है।
ग्रिगोरियन ने ONE के बैनर तले सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर्स के खिलाफ 4-2 का रिकॉर्ड कायम किया है, जिसमें उन्हें सिर्फ मौजूदा फेदरवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन चिंगिज़ अलाज़ोव और अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग चैैंपियन सुपरबोन के खिलाफ ही हार मिली है।
अप्रैल में हुए ONE Friday Fights 58 के दौरान पांच राउंड के मुकाबले में अंतरिम बेल्ट के लिए सुपरबोन से हारने के बाद 33 वर्षीय दिग्गज वापसी के लिए उत्सुक हैं ताकि वो दोबारा वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल कर सकेें।
ग्रिगोरियन फेदरवेट किकबॉक्सिंग डिविजन में किसी भी विरोधी के लिए मजबूत साबित हो सकते हैं। उन्होंने जनवरी में हुए ONE 165 में थाई सुपरस्टार सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग को ढेर कर दिया था।
वहीं उनके प्रतिद्वंदी ज़ाहिदी एक और बड़े नाम को हराकर खुद की पहचान स्थापित करना चाहते हैं।
इससे पहले “ब्लैक डायमंड” ने ONE Friday Fights 88 में अपने डेब्यू के दौरान बहुत ही तगड़ा प्रदर्शन किया था। 25 वर्षीय स्टार ने धमाकेदार हेड किक लगाकर म्यांमार के स्ट्राइकर टुन मिन आंग को ढेर कर दिया था।
अब ग्रिगोरियन जैसे दिग्गज के खिलाफ भिड़ना मोरक्को के युवा स्टार के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी, जो कि करियर में 25-4 का रिकॉर्ड रखते हैं।
ये ज़ाहिदी के लिए करियर बदल देने वाला लम्हा साबित हो सकता है।