22 अप्रैल को ONE: RELOADED को हेडलाइन करेंगी किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल फाइट्स
ONE Championship के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हुए ONE X के बाद प्रोमोशन अब शुक्रवार, 22 अप्रैल को ONE: RELOADED के रूप में एक और धमाकेदार इवेंट की तैयारियों में जुट गया है।
इस इवेंट को 2 ONE Super Series वर्ल्ड टाइटल बाउट्स हेडलाइन करेंगी। एक मुकाबले में वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा होगा, वहीं दूसरी बाउट में एक विमेंस डिविजन को अपनी पहली चैंपियन मिलेगी।
पूरे कार्ड के सामने आने से पहले आइए जानते हैं ONE: RELOADED के मेन और को-मेन इवेंट मैचों के बारे में।
आरियन सादिकोविच के खिलाफ ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करेंगे रेगिअन इरसल
ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन इरसल ने मई 2018 में डेब्यू के बाद से अपने डिविजन पर प्रभाव जमाया हुआ है और इस दौरान ग्लोबल स्टेज पर 6-0 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।
डच-सूरीनामी स्टार ने एक साल बाद नीकी होल्ज़कन को हराया और अभी तक 3 बार अपने वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं।
मगर आरियन सादिकोविच उनके टाइटल को जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जर्मन स्ट्राइकर ने पिछले साल दिसंबर में अपने ONE डेब्यू मैच में मुस्तफा हैडा को हराकर इरसल के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल किया था।
“गेम ओवर” को अपने दमदार पंचों की मदद से अपने विरोधी पर दबाव बनाना पसंद है। मगर “द इम्मोर्टल” को इस तरह के स्टाइल से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वो कभी फाइटिंग से पीछे नहीं हटते।
दोनों एथलीट्स के स्टाइल्स को देखते हुए ये मुकाबला बहुत यादगार बन सकता है।
क्या सादिकोविच के पास स्किल्स हैं, जो उन्हें इरसल पर चैंपियनशिप जीत दिला सकती है या फिर इरसल एक बार फिर ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करते हुए अपनी बादशाहत को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।
जैकी बुंटान और स्मिला संडेल के बीच होगा सबसे पहला ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
जैकी बुंटान और स्मिला संडेल के रूप में 2 युवा एथलीट्स सबसे पहले ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
बुंटान अभी ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जेनेट टॉड की टीम मेंबर हैं और Boxing Works Gym के साथ एक और बड़ी उपलब्धि को जोड़ना चाहती हैं।
24 वर्षीय स्टार अभी तक ONE Super Series में 3 बड़ी जीत दर्ज कर चुकी हैं, जिनकी मदद से उन्होंने वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया है।
इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार स्ट्राइकिंग स्किल्स की मदद से एकातेरिना वंडरीएवा और वंडरगर्ल फेयरटेक्स जैसी खतरनाक कंटेंडर्स को मात दी है।
संडेल ने फरवरी में अपना डेब्यू किया था, लेकिन डियांड्रा मार्टिन के खिलाफ धमाकेदार जीत ने उन्हें विमेंस स्ट्रॉवेट डिविजन की सबसे खतरनाक कंटेंडर्स में से एक बना दिया है।
17 साल की उम्र में स्वीडिश स्टार ONE Super Series के इतिहास की सबसे युवा चैंपियन बन सकती हैं, लेकिन बुंटान की चुनौती से पार पाना उनके लिए आसान नहीं होगा।
दोनों विमेंस स्टार्स के पास शानदार स्किल्स हैं और उनकी पंचिंग पावर किसी भी क्षण फाइट को फिनिश कर सकती है। इस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में बहुत कुछ दांव पर लगा होगा इसलिए फैंस को इसमें बहुत खतरनाक एक्शन देखे जाने की उम्मीद रखनी चाहिए।