किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन मरात ग्रिगोरियन ने ONE के साथ करार साइन किया
दुनिया के सबसे बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड किकबॉक्सर्स में से एक The Home Of Martial Arts में आ रहा है।
पांच बार के किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन मरात ग्रिगोरियन ने शनिवार, 22 अगस्त को ONE Championship के साथ आधिकारिक तौर पर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।
ग्रिगोरियन का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 63-11-1 (1 नो कॉन्टेस्ट) है, जिसमें से 36 जीत उन्होंने नॉकआउट के जरिए हासिल की है।
अपने किकबॉक्सिंग करियर के दौरान आर्मेनियाई-बेल्जियन स्ट्राइकर ने इस खेल के सबसे बड़े नामों के खिलाफ रिंग साझा की है। उन्होंने “द किलर किड” सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग, जोमथोंग चुवट्टन और जोर्डन पिकेउर जैसे नामों को भी मात दी है।
इसके अलावा उन्होंने साल 2017 में #2-रैंक के फेदरवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर सुपरबोन को सिर्फ 29 सेकंड में हराकर 2017 Kunlun Fight World MAX टूर्नामेंट चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
अब वो ONE Super Series के फेदरवेट किकबॉक्सिंग डिविजन का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें पहले से ही टायफुन “टरबाइन” ओज़्कान, डेविट कीरिया, जोने रिस्को, जॉन पेन “द गनस्लिंगर” पार, “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
इस भार वर्ग में सिटीचाई और सुपरबोन के अलावा डिविजन के टॉप रैंक के कंटेंडर ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन भी शामिल हैं।
ग्रिगोरियन के प्रोमोशनल डेब्यू की तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन फैंस 29 वर्षीय सुपरस्टार को साल के अंत तक ग्लोबल स्टेज पर डेब्यू करते हुए देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ONE: NO SURRENDER III की टॉप हाइलाइट्स