किम जे वूंग ने मार्टिन गुयेन को नॉकआउट किया
#1 रैंक के फेदरवेट कंटेंडर मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन और #5 रैंक के कंटेंडर “द फाइटिंग गॉड” किम जे वूंग के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच में जबरदस्त फिनिश देखने को मिला।
ONE फेदरवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करने के लिए दोनों ने एक-दूसरे पर दमदार तरीके से अटैक किया, लेकिन अंत में दक्षिण कोरियाई एथलीट ने जीत प्राप्त की। उनकी ये जीत इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को पहले राउंड में नॉकआउट किया है।
शुरुआत में गुयेन ने दमदार लो किक्स लगाईं, वहीं किम अपने जैब को लैंड करवाने की कोशिश कर रहे थे।
“द सीटू-एशियन” ने फेक मूव्स की मदद से अपने विरोधी को बैकफुट पर धकेला और किम की स्ट्राइक्स से बचते हुए पंच और लो किक्स लगा रहे थे।
लेकिन जब “द फाइटिंग गॉड” ने अच्छी टाइमिंग के साथ शॉट्स को लैंड करवाना शुरू किया, तब उन्होंने वियतनामी-ऑस्ट्रेलियाई एथलीट की लो किक्स को राइट हैंड से काउंटर किया।
गुयेन का मनोबल अभी भी गिरा नहीं था, उन्होंने जैब के बाद अपना फेमस ओवरहैंड राइट लगाने की कोशिश की। किम ने इसका अंदाजा पहले ही लगा लिया था इसलिए उन्होंने शॉर्ट राइट लगाया, जिसने Sanford MMA टीम के स्टार को झकझोर दिया था।
वियतनामी-ऑस्ट्रेलियाई एथलीट मैट पर जा गिरे थे और “द फाइटिंग गॉड” की ओर से हो रहे निरंतर ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक को देखते हुए रेफरी ने पहले राउंड में 3 मिनट 15 सेकंड पर मैच समाप्ति की घोषणा कर दी।
इस जीत ने किम के रिकॉर्ड को 10-3 पर पहुंचा दिया है।
ONE Championship के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने दक्षिण कोरियाई स्टार को वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलने का भी ऐलान किया। उनका सामना अब 5 दिसंबर को होने ONE X में थान ली और गैरी “द लॉयन किलर” टोनन के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के विजेता से होगा।
ये भी पढ़ें: ONE: REVOLUTION – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स