17 दिसंबर को किंगड Vs. अख्मेतोव ONE: WINTER WARRIORS II को हेडलाइन करेगा
ONE Championship ने अपने 2021 सीजन के अंतिम इवेंट में सबसे बेहतरीन जिमों में से एक के एथलीट्स को शामिल किया है।
शुक्रवार, 17 दिसंबर को ONE: WINTER WARRIORS II का आयोजन होगा और इस मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स इवेंट में Team Lakay के 4 एथलीट्स शामिल हैं।
मेन इवेंट में #2 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर डैनी “द किंग” किंगड का सामना पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन और अभी #4 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर काइरत “द कज़ाख” अख्मेतोव से होगा।
दोनों का सामना 2019 ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के सेमीफाइनल में होने वाला था, लेकिन अख्मेतोव को चोट के कारण मैच से अपना नाम वापस लेना पड़ा।
अगले सालों में कई बार ये मैच आगे के लिए स्थगित होता रहा, लेकिन अब फैंस के लिए इंतज़ार खत्म हो चुका है।
ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस भी करीब से इस फाइट पर नजर बनाए रखेंगे क्योंकि इस मैच का विजेता 2022 में उन्हें चैलेंज कर सकता है।
दोनों एथलीट्स का सामना मोरेस से हो चुका है इसलिए फैंस को किंगड और अख्मेतोव से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद रखनी चाहिए।
को-मेन इवेंट में Team Lakay में किंगड के टीम मेंबर और पूर्व ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन फाइट करेंगे।
बेलिंगोन अभी #2 रैंक के बेंटमवेट कंटेंडर हैं और मानते हैं कि वो एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।
मगर ऐसा करने के लिए उन्हें डिविजन के सबसे खतरनाक नॉकआउट आर्टिस्ट्स में से एक को हराना होगा। बेलिंगोन को दक्षिण कोरियाई स्ट्राइकर “प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल का सामना करना है, जो रैंकिंग्स में फिलीपीनो एथलीट के स्थान को छीनना चाहते हैं।
उनके अलावा भी कार्ड में Team Lakay के अन्य सदस्य शामिल हैं।
कार्ड में मार्क स्टीफन “द स्नाइपर” लोमन और 19 वर्षीय सनसनी झानलो मार्क “द मशीन” सांगियाओ भी मौजूद हैं, जिन्होंने क्रमशः #3 रैंक के बेंटमवेट कंटेंडर युसुप सादुलेव और पॉल “द ग्रेट किंग” लुमिहि के खिलाफ अपना-अपना प्रोमोशनल डेब्यू करेंगे।
इसके अलावा पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन ज़ेबज़्टियन “द बैंडिट” कडेस्टम का सामना अपराजित रूसी एथलीट मुराद रामज़ानोव से होगा। वहीं पूर्व मिडलवेट किंग विटाली बिगडैश की भिड़ंत “किंग कोंग वॉरियर” फैन रोंग से होगी।
यहां जानिए किसका सामना किससे होगा।
ONE: WINTER WARRIORS II का पूरा बाउट कार्ड
- डैनी किंगड vs. काइरत अख्मेतोव (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फ्लाइवेट)
- केविन बेलिंगोन vs. क्वोन वोन इल (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – बेंटमवेट)
- विटाली बिगडैश vs. फैन रोंग (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – कैचवेट, 95 किलोग्राम)
- ज़ेबज़्टियन कडेस्टम vs. मुराद रामज़ानोव (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – वेल्टरवेट)
- मार्क स्टीफन लोमन vs. युसुप सादुलेव (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – बेंटमवेट)
- झानलो मार्क सांगियाओ vs. पॉल लुमिहि (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – बेंटमवेट)
ये भी पढ़ें: 26 नवंबर को इन 5 कारणों से ONE: NEXTGEN III को जरूर देखिए