ONE Friday Fights 77 में कोंगसुक ने योडलैकपेट को हराया, रैम्बोंग की लगातार छठी जीत

Kongsuk Fairtex Yodlekpet Or Atchariya ONE Friday Fights 77 31

30 अगस्त को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में हुए ONE Friday Fights 77 में फैंस को एक्शन की कोई कमी नहीं रही।

12 मॉय थाई और MMA मुकाबलों ने शुरुआत से लेकर अंत तक कई सारे यादगार फिनिश दिए।

आपने लाइव एक्शन को मिस कर दिया हो तो यहां जानिए कि एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित हुए शो में क्या-क्या हुआ।

कोंगसुक ने योडलैकपेट को हराया

Kongsuk Fairtex Yodlekpet Or Atchariya ONE Friday Fights 77 16

शो का मेन इवेंट मैच उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरा, जब कोंगसुक फेयरटेक्स का सामना योडलैकपेट ओर अटचारिया से हुआ।

योडलैकपेट ने 137-पाउंड कैचवेट मुकाबले में तेजी से शुरुआत करते हुए कोंगसुक के शरीर पर वार किए। दूसरे राउंड में कोंगसुक ने कॉम्बिनेशन लगाए और विरोधी के शॉट्स से बचते रहे।

तीसरे राउंड में भी अच्छा वार-पलटवार देखने को मिला और अंत में तीनों जजों ने कोंगसुक के पक्ष में फैसला सुनाया और इससे उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 65-17 हो गया।

रैम्बोंग ने लॉन्गर्न को पहले ही राउंड में धोया

रैम्बोंग सोर थेरापैट का ONE Championship में शानदार सफर जारी रहा, जब उन्होंने 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में लॉन्गर्न सोर सोमाई पर नॉकआउट जीत हासिल की।

रैम्बोंग ने राइट जैब और लेफ्ट लो किक के बाद एक लेफ्ट हुक से वार किया, जिससे उनके विपक्षी उठने में नाकाम रहे।

रेफरी ने 1:56 मिनट पर मैच समाप्ति की घोषणा कर दी और ये उनकी ONE Friday Fights में लगातार छठी और करियर की 79वीं जीत रही।

फेस ने तवनचाई को बॉडी शॉट्स लगाकर फिनिश किया

फेस इरावन ने 123-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में तवनचाई वीके खाओयाई को हराने में ज्यादा समय नहीं लिया।

27 वर्षीय थाई स्टार ने अपने हमवतन एथलीट की बॉडी पर स्ट्रेट लेफ्ट लगाकर चोट पहुंचाई। उन्हें रिंग के कॉर्नर में ले जाने के बाद बॉडी पर लगातार हुक्स लगाए।

इससे 16 वर्षीय स्टार उबर नहीं पाए और मैच पहले राउंड में 1:46 मिनट पर खत्म हो गया। इस जीत ने फेस के रिकॉर्ड को 76-16 कर दिया।

खुनडेट ने मैनयू को सिर्फ 46 सेकंड में किया ढेर

खुनडेट पीके साइन्चाई ने 132-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में मैनयू सिटयानिम को हराने में एक मिनट से भी कम समय लिया।

खुनडेट, मैनयू को रिंग की रस्सियों की तरफ ले गए और लेफ्ट हुक से जमकर वार किए। 22 वर्षीय स्टार ने रेफरी के काउंट का जवाब दिया और उसके बाद फिर से पंचों से वार किए।

रेफरी ने 0:46 सेकंड पर मुकाबले को रोक दिया और ये खुनडेट की 46वीं जीत रही।

तियाई ने योडउडोन को पहले राउंड में नॉकआउट कर यादगार डेब्यू किया

तियाई वानखोंगोम एमबीके ने योडउडोन बीएस मॉयथाई को 116-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच के पहले राउंड में ढेर कर दिया।

डेब्यू कर रहे स्टार ने कई सारी लो किक्स लगाईं, लेकिन काम को अंजाम दिया उनके हाथों ने। तियाई ने राइट और लेफ्ट हुक्स की बरसात कर पहले राउंड में 1:39 मिनट पर नॉकआउट अर्जित किया।

ये तियाई के करियर की 31वीं जीत रही।

नेहरामित की पेटमुआंगथाई पर नॉकआउट जीत

https://www.instagram.com/p/C_THb_hRDoO

नेहरामित एनीमॉयथाई ने अपने पुराने प्रतिद्वंदी पेटमुआंगथाई सोर नारुएमोन से शानदार अंदाज में बदला पूरा किया।

पेटमुआंगथाई को 114-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले की शुरुआत में बढ़त रही। लेकिन नेहरामित ने जल्दी मैच का पासा पलट दिया।

19 वर्षीय स्टार ने राइट हैंड से वार किया और यही विरोधी का अंत साबित हुआ। इस तरह उन्होंने 2:25 मिनट पर नॉकआउट के साथ जीत हासिल की। ये उनके करियर की 22वीं जीत रही।

दिलचस्प फाइट में पिचिटचाई ने पेटनमखोंग को पछाड़ा

Pichitchai PK Saenchai Petnamkhong Mongkolpet ONE Friday Fights 77 14

पिचिटचाई पीके साइन्चाई ने 122-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में पेटनमखोंग मोंग्कोलपेट को हराकर जीत की पटरी पर वापसी की।

शुरुआत में पेटनमखोंग का दबदबा रहा। PK Saenchai Muaythaigym के स्टार ने दूसरे राउंड में अच्छी शुरुआत की।

तीसरे राउंड में दोनों तरफ से अटैक की बौछार हुई। पिचिटचाई ने आखिरी मिनट में एक शानदार राइट हैंड लगाया। इस तरह उन्हें विभाजित निर्णय से जीत मिली और अपना रिकॉर्ड 114-37 किया।

किन्टेह ने तीसरे राउंड में घातक लेफ्ट हैंड लगाकर पेटसाइन्चाई को ध्वस्त किया

ओमार किन्टेह ने अपने ONE Championship डेब्यू में पेटसाइन्चाई एम यू डेन खोनमाइबाओवी पर शानदार अंदाज में नॉकआउट जीत हासिल की।

फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में स्विस/गाम्बियाई एथलीट ने नीज़ का इस्तेमाल किया। दूसरे राउंड में दोनों से तरफ से अटैक दिखे।

तीसरे राउंड में किन्टेह ने पेटसाइन्चाई पर लेफ्ट हुक के बाद एक लेफ्ट हैंड मारा और विरोधी नीचे गिर पड़े। इस तरह 2:29 मिनट पर मैच का अंत हुआ और इससे उनका रिकॉर्ड 13-2 पर पहुंच गया।

सालही ने साकामोटो को दूसरे राउंड में किया फिनिश

इमाद सालही अपने ONE Championship डेब्यू में दमदार नजर आए और उन्होंने 121-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में अराशी साकामोटो को दूसरे राउंड में ढेर कर दिया।

स्पैनिश-मोरक्कन स्ट्राइकर ने पहले राउंड में दमदार स्ट्राइक्स लगाईं। सालही ने दूसरे राउंड में भी पंचों का सिलसिला जारी रखा। उन्हें राइट हुक से ओपनिंग मिली और फिर 22 वर्षीय स्टार ने लेफ्ट किक मारकर साकामोटो को धराशाई कर दिया।

दूसरे राउंड में 1:40 मिनट पर आई जीत ने सालही के रिकॉर्ड को 14-1 कर दिया।

सुटिन और सुपर ये चैन का तीन राउंड तक चला जबरदस्त मुकाबला

Sutin Rinnmuaythai Super Yay Chan ONE Friday Fights 77 25

जब सुटिन रिनमॉयथाई और सुपर ये चैन का सामना 143-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में हुआ तो जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।

शुरुआत में म्यांमार के प्रतिद्वंदी ने सुटिन पर दबाव बनाया। लेकिन उन्होंने हाई किक्स और तेज बॉडी शॉट्स से काउंटर किया। दूसरे राउंड में भी तकरीबन यही कहानी रही।

आखिरी राउंड में Rinn Muaythai टीम के स्टार ने विरोधी को रिंग की रस्सियों की तरफ धकेला और स्ट्रेट राइट हैंड से वार किया। अंत में उन्हें विभाजित निर्णय से जीत मिली और उनका रिकॉर्ड 61-15 हुआ।

द्रिसी ने अराटा को नॉकआउट कर ONE में यादगार शुरुआत की

ओमार द्रिसी ने फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबले से ONE Championship में डेब्यू किया और सोइचिरो अराटा पर बेहतरीन नॉकआउट जीत हासिल की।

दोनों ने शुरुआत में एक दूसरे पर हमले किए, लेकिन राउंड के अंतिम क्षणों में द्रिसी ने शानदार राइट हुक लगाकर अराटा को नॉकडाउन कर दिया। दूसरे राउंड में जापानी स्टार ने वापसी कर विरोधी को नॉकडाउन किया।

तीसरे राउंड में तेज शुरुआत हुई, लेकिन द्रिसी के स्ट्रेट राइट से अराटा उठ नहीं पाए। इस तरह नॉकआउट 2:16 मिनट पर आया और उनका रिकॉर्ड 29-12 हुआ।

गलिएव ने यादगार अंदाज में फ्लाइंग नी नॉकआउट हासिल किया

वालमीर गलिएव ने ONE Championship में शानदार शुरुआत की, जब उन्होंने फ्लाइवेट MMA मुकाबले में बोलात ज़मानबेकोव पर यादगार नॉकआउट जीत हासिल की।

रूसी स्टार ने पहले राउंड में स्ट्राइकिंग दिखाई, लेकिन ज़मानबेकोव ने रेसलिंग के दम पर उसे काउंटर किया और टॉप कंट्रोल बनाया।

दूसरे राउंड में गलिएव ने उछलकर घुटने का वार किया, जो सीधा ज़मानबेकोव के जबड़े पर जा लगा। 13 सेकंड में आए इस नॉकआउट के बाद गलिएव का रिकॉर्ड 9-1 हो गया।

न्यूज़ में और

John Lineker Asa Ten Pow ONE 168 88
Songchainoi Kiatsongrit Rak Erawan ONE Friday Fights 71 14
Amy Pirnie Yu Yau Pui ONE Fight Night 24 12
Kongchai Chanaidonmueang Amir Abdulmuslimov ONE Friday Fights 79 9
OFF79 Main Event
Adrian Lee Nico Cornejo ONE 168 28
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 39 scaled
Superlek Kiatmoo9 Panpayak Jitmuangnon ONE 164 1920X1280 49
Johan Ghazali Josue Cruz ONE 168 58
Liam Harrison Seksan Or Kwanmuang ONE 168 16
Demetrious Johnson ONE 168 11
Kana ONE 1200X800