ONE Fight Night 31 के मेन इवेंट के लिए कोंगथोरानी Vs. नोंग-ओ रीमैच बुक किया गया

ONE Fight Night 31 के मेन इवेंट के लिए दुनिया के दो सबसे प्रतिभाशाली मॉय थाई फाइटर्स के बीच रीमैच बुक किया गया है।
3 मई को पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा का सामना #3 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर कोंगथोरानी सोर सोमाई से फ्लाइवेट मुकाबले में होगा, जिसमें शुरुआत से लेकर अंत तक धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा।
थाई स्टार्स के बीच की ये बेहतरीन फाइट उनके देश की राजधानी बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी स्टेडियम में होगी। इसके अतिरिक्त इवेंट में ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच होगा, जहां अमेरिकी सनसनी टाय रुओटोलो अपने खिताब को कनाडाई पावरहाउस डान्टे लियोन के खिलाफ बचाने उतरेंगे।
कोंगथोरानी और नोंग-ओ की टक्कर पहली बार फरवरी में ONE Fight Night 28 में हुई थी।
इस फाइट से पहले महान फाइटर नोंग-ओ अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे क्योंकि ONE में लगातार आठ वर्ल्ड टाइटल जीत के बाद उनका पिछले चार मैचों में 1-3 का रिकॉर्ड था।
वहीं कोंगथोरानी को ONE के अपने 12 यादगार मुकाबलों में सिर्फ दो बार ही हार का सामना करना पड़ा था।
तीन बार के Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन और Sor Sommai टीम के स्टार ने ONE Friday Fights इवेंट सीरीज में कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद खुद को फ्लाइवेट डिविजन के सबसे दिलचस्प फाइटर्स में से एक बना लिया था।
फाइट में जैसी उम्मीद थी, वैसा ही एक्शन देखने को मिला। दोनों के बीच तीन राउंड तक तेज-तर्रार और जोरदार मुकाबला हुआ।
अंत में कोंगथोरानी को अपनी धारदार काउंटर स्ट्राइकिंग और बॉक्सिंग अटैक की वजह से दिग्गज प्रतिद्वंदी पर विभाजित निर्णय से जीत हासिल हुई।
28 वर्षीय स्टार अब अपनी तीसरी रैंकिंग का बचाव करने के लिए उतावले होंगे और वो पिछली जीत को लेकर किसी के भी मन में उठ रहे संदेह पर भी विराम लगाना चाहेंगे। अगर उन्हें जीत मिली गई तो वो वेकेंट (रिक्त) ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के दावेदार बन सकते हैं।
38 वर्षीय नोंग-ओ की बात करें तो वो पिछली हार का हिसाब बराबर करने की फिराक में होंगे और साबित करना चाहेंगे कि अब भी वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर्स में से एक हैं। वहीं उनका प्रयास भी ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का दावेदार बनना होगा।