ONE: NEXTGEN में हेवीवेट टाइटल के लिए क्रीकलिआ Vs. अज़ीज़पोर III मैच की घोषणा
शुक्रवार, 29 अक्टूबर को ONE Championship में सबसे पहला हेवीवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन देखने को मिलेगा।
ONE: NEXTGEN में होने वाले पहले ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन मुकाबले में मौजूदा लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन रोमन क्रीकलिआ का सामना अपने पुराने प्रतिद्वंदी इराज अज़ीज़पोर से होगा।
क्रीकलिआ को पहले मुरात “द बुचर” आयगुन के खिलाफ अपना ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग खिताब डिफेंड करना था, लेकिन डच-टर्किश स्टार को चोट के कारण इवेंट से अपना नाम वापस लेना पड़ा।
अब यूक्रेनियाई पावरहाउस फाइटर के पास हेवीवेट बेल्ट हासिल कर पहला 2-डिविजन ONE किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने का शानदार मौका है।
लेकिन उनके रास्ते में अज़ीज़पोर के रूप में एक बहुत बड़ी चुनौती हैं, जिनसे वो पहले भी दो बार भिड़ चुके हैं।
- ONE के स्टार्स ने पेट्रोसियन Vs. सुपरबोन वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच पर अपनी राय दी
- ONE: FIRST STRIKE में स्टार्स के लिए क्या-क्या चीजें दांव पर लगी होंगी
- दागेस्तानी सनसनी सायिद इज़ागखमेव ने ONE Championship को जॉइन किया
फरवरी 2018 में पहली बार इन दोनों स्टार्स का सामना हुआ था, जिसमें अज़ीज़पोर ने यूक्रेनियाई स्टार को बहुमत निर्णय से मात देकर 2017 Kunlun Fight हेवीवेट टूर्नामेंट अपने नाम किया था।
हालांकि, क्रीकलिआ ने एक साल बाद इस हार का बदला ले लिया था और उन्होंने 2019 में अपने प्रतिद्वंदी को सर्वसम्मत निर्णय से मात देकर Kunlun Fight सुपर हेवीवेट टूर्नामेंट चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
अब दोनों एथलीट्स के बीच तीसरी बार भिड़ंत देखने को मिलेगी। जिसकी भी इस मैच में जीत हासिल होगी, वो वेकेंट (रिक्त) ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को अपने नाम कर लेगा।
ज्यादा जानकारी पाने के लिए ONEFC.com को फॉलो करते रहिए।
ये भी पढ़ें: ONE: FIRST STRIKE – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स