ONE: COLLISION COURSE को हेडलाइन करेंगे क्रीकलिआ Vs. स्टोइका और नोंग-ओ Vs. रोडलैक

ONE World Champions Nong-O-Gaiyanghadao and Roman Kryklia will headline the December 2020 live shows!

ONE Championship ने अब साल 2020 के आखिरी लाइव शो के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

शुक्रवार, 18 दिसंबर को ONE: COLLISION COURSE का आयोजन सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होगा। शो के मेन इवेंट में 2 ऐसे एथलीट्स की भिड़ंत होगी, जिसे फैंस काफी समय से देखने के इच्छुक रहे हैं।

मेन इवेंट में ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ को आंद्रेई “मिस्टर KO” स्टोइका के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है।

को-मेन इवेंट में ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ की चैंपियनशिप बेल्ट ONE बेंटमवेट मॉय थाई टूर्नामेंट के विजेता रोडलैक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम के खिलाफ दांव पर लगी होगी।

Kickboxing great Andrei Stoica wins

दोनों ONE वर्ल्ड चैंपियंस अपने-अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

क्रीकलिआ और स्टोइका की भिड़ंत असल में अप्रैल में ONE: INFINITY 1 में होनी थी। लेकिन COVID-19 महामारी के कारण शोज़ को आगे के लिए स्थगित करना पड़ा।

नोंग-ओ काफी समय से अपने अगले चैलेंजर का इंतज़ार कर रहे थे।

उनका चैलेंजर अगस्त में सामने आया, जब “लेफ्ट मीटियोराइट” कुलबडम सोर. जोर. पिएक उथाई को हराकर रोडलैक ONE बेंटमवेट मॉय थाई टूर्नामेंट के विजेता बने।

अब चारों एथलीट्स अपने-अपने मुकाबलों के लिए तैयारी पूरी कर चुके हैं और 18 दिसंबर को फैंस को इनके बीच जबरदस्त मार्शल आर्ट्स एक्शन देखने को मिलेगा।

2020 के आखिरी लाइव इवेंट की मैचों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

Muay Thai fighter Roldek winds up his punch on Kulabdam

ONE: COLLISION COURSE का पूरा कार्ड

  • (c) रोमन क्रीकलिआ vs. आंद्रेई स्टोइका (ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप)
  • (c) नोंग-ओ गैयानघादाओ vs. रोडलैक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम (ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप)
  • मरात गफूरोव vs. लोवेन टायनानेस (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – लाइटवेट)
  • तत्सुमित्सु वाडा vs. योडकाइकेउ फेयरटेक्स (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फ्लाइवेट)
  • युसुप सादुलेव vs. ट्रॉय वर्थेन (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – बेंटमवेट)
  • चान रोथाना vs. शी वेई (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फ्लाइवेट)

ये भी पढ़ें: ONE: BIG BANG II के स्टार्स द्वारा किए गए सबसे शानदार नॉकआउट्स

किकबॉक्सिंग में और

Rukiya Anpo
Jonathan Di Bella Prajanchai PK Saenchai ONE Fight Night 36 7 scaled
Aung La N Sang Zebaztian Kadestam ONE Fight Night 36 13 scaled
Jonathan Di Bella Prajanchai PK Saenchai ONE Fight Night 36 16 scaled
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 10 scaled
WoraponLukjaoporongtom KongkulaJitmuangnon 1920X1280 scaled
Aung La N Sang Shamil Erdogan ONE 168 48 scaled
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 45 scaled
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 82 scaled
Ilias Ennahachi Nabil Anane ONE Friday Fights 126 14 scaled
IliasEnnahachi NabilAnane Faceoff 1920X1280 scaled
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 18