5 जुलाई को होने वाले ONE Friday Fights 69 के पूरे बाउट कार्ड की घोषणा
फैंस को एक बार फिर जोरदार मार्शल आर्ट्स एक्शन देखने को मिलेगा, जब 5 जुलाई को एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 69 का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में 12 मॉय थाई, MMA और किकबॉक्सिंग मुकाबले होंगे।
मेन इवेंट में अनुभवी नॉकआउट आर्टिस्ट कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई का सामना उभरते हुए स्टार नबील अनाने से बेंटमवेट मॉय थाई मैच में होगा।
कुलबडम ने दो Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल लिए दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में कदम रखा था, लेकिन उनके लिए अभी तक का सफर मिला-जुला रहा है।
25 वर्षीय थाई स्टार ने जून 2023 के बाद शानदार प्रदर्शन किया और लगातार पांच मैचों में जीत हासिल की। हालांकि, कुलबडम को अपनी पिछली फाइट में पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। अब वो फिर से जीत की राह पर लौटना पसंद करेंगे।
अनाने के सामने एक बहुत ही कठिन चुनौती होगी, लेकिन 20 वर्षीय स्टार कभी चुनौती से पीछे नहीं हटते।
2-डिविजन WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने जून 2023 में अपना प्रमोशनल डेब्यू करते हुए “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 का सामना किया था। भले ही थाई-अल्जीरियाई स्टार को हार मिली, लेकिन उन्होंने इतने बड़े स्टार के साथ मैच कर अपनी दृढ़ता दिखाई।
अब वो लगातार नाकरोब फेयरटेक्स और मुआंगथाई पीके साइन्चाई को हरा चुके हैं। अनाने का लक्ष्य खुद को डिविजन के टॉप स्टार्स में शामिल करना है।
इसके अलावा माइसंगकुम सोर यिंगचारोएनकार्नचांग वापसी करते हुए ONE Friday Fights में लगातार छठीं जीत की तलाश में होंगे।
फिलहाल तीन नॉकआउट के साथ 5-0 का रिकॉर्ड रखने वाले माइसंगकुम दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट जीत सकते हैं, लेकिन पेटसनसुक चोटबांगसाइन उनकी लिए बहुत बड़ी चुनौती बनकर खड़े होंगे।
पेटसनसुक ने पिछले साल अगस्त में डेब्यू करते हुए कोहटाओ पेटसोमनक के खिलाफ जीत हासिल की थी और वो इस शुक्रवार को अपने विरोधी की शानदार लय को बिगाड़ सकते हैं।
कार्ड में और भी ढेर सारे शानदार मुकाबले शामिल हैं जैसे कि Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पोंगसिरी पीके साइन्चाई का सामना लेथवेई दिग्गज सोई लिन ऊ से होगा। दोनों के बीच 2020 में लेथवेई का मुकाबला ड्रॉ रहा था, लेकिन अब पोंगसिरी का सामना अपने पसंदीदा नियमों के तहत होगा।
अपराजित बेंटमवेट स्टार एल्ब्रस ओसमानोव अपने 10-0 के परफेक्ट रिकॉर्ड को मियाओ एओकी के खिलाफ किकबॉक्सिंग फाइट में दांव पर लगाएंगे। वहीं MMA की बात करें तो अवाज़बेक खोलमिर्ज़ाएव और चांगी कारा-ऊल स्ट्रॉवेट और जंग जन ही व काटसुआकी एओयागी फेदरवेट फाइट में टक्कर लेंगे।
ONE Friday Fights 69 का पूरा बाउट कार्ड
- कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई vs. नबील अनाने (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- नोंटाचाई जित्मुआंगनोन vs. अलेसियो मालाटेस्टा (मॉय थाई – 150 पाउंड कैचवेट)
- बुआखियाओ पोर पाओइन vs. रैकसियाम सोर बूनमीरिट (मॉय थाई – 140 पाउंड कैचवेट)
- माइसंगकुम सोर यिंगचारोएनकार्नचांग vs. पेटसनसुक चोटबांगसाइन (मॉय थाई – 120 पाउंड कैचवेट)
- संडे बूमदेक्सेन vs. छुसप सोर सलाचीप (मॉय थाई – 118 पाउंड कैचवेट)
- मुंगकोर्न बूमदेक्सेन vs. काएनलैक सोर चोकमिचाई (मॉय थाई – 120 पाउंड कैचवेट)
- पोंगसिरी पीके साइन्चाई vs. सोई लिन ऊ (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- एल्ब्रस ओसमानोव vs. मियाओ एओकी (किकबॉक्सिंग – बेंटमवेट)
- बीएम फेयरटेक्स vs. इक्को ओटा (मॉय थाई – 122 पाउंड कैचवेट)
- अवाज़बेक खोलमिर्ज़ाएव vs. चांगी कारा-ऊल (MMA – स्ट्रॉवेट)
- सेलेस्ट हैनसेन vs. मसामी (मॉय थाई – एटमवेट)
- जंग जन ही vs. काटसुआकी एओयागी (MMA – फेदरवेट)