क्वोन, लोमन और इज़ागखमेव की ONE एथलीट रैंकिंग्स में एंट्री
ONE एथलीट रैंकिंग्स में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
ONE Championship के आखिरी 2 इवेंट्स में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद 3 मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डिविजंस में कई बड़े बदलाव हुए हैं।
इनमें से एक बदलाव फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डिविजन में आया है।
पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन और #4 रैंक के कंटेंडर काइरत “द कज़ाख” अख्मेतोव ने तीसरे स्थान पर मौजूद डैनी “द किंग” किंगड को रिप्लेस किया है।
ONE: WINTER WARRIORS II के मेन इवेंट में अख्मेतोव ने किंगड को डोमिनेट किया था। उसी जीत ने उन्हें एक स्थान ऊपर और फिलीपीनो एथलीट को एक स्थान नीचे पहुंचा दिया है।
बदलाव के बाद फ्लाइवेट रैंकिंग्स कुछ ऐसी दिख रही है:
- #1: डिमिट्रियस जॉनसन
- #2: युया वाकामत्सु
- #3: काइरत अख्मेतोव (+1)
- #4: डैनी किंगड (-1)
- #5: रीस मैकलेरन
फ्लाइवेट डिविजन में चाहे 2 बदलाव हुए हों, लेकिन बेंटमवेट डिविजन को जैसे एक नया रूप मिल गया है।
इस डिविजन में जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं।
मगर अन्य बेंटमवेट एथलीट्स की रैंकिंग्स में बहुत उथल-पुथल देखने को मिली है।
ONE: WINTER WARRIORS II में नॉकआउट जीत दर्ज करने के बाद “प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल और स्टीफन “द स्नाइपर” लोमन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
क्वोन ने डिविजन के पूर्व किंग और #2 रैंक के कंटेंडर केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन को बॉडी शॉट लगाकर फिनिश किया। दूसरी ओर, लोमन ने पूर्व #3 रैंक के कंटेंडर युसुप सादुलेव को पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराया था।
फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे ने ONE: WINTER WARRIORS II के लीड कार्ड में “द अंडरडॉग” ली काई वेन ने अपने चौथे स्थान को बरकरार रखा है।
बेलिंगोन नीचे खिसक कर पांचवें स्थान पर आ गए हैं। वहीं उनके नीचे आने से सादुलेव और पहले पांचवें स्थान पर मौजूद शोको साटो बेंटमवेट रैंकिंग्स की लिस्ट से बाहर हो गए हैं।
बेंटमवेट रैंकिंग्स अब कुछ ऐसी दिख रही है:
- #1: जॉन लिनेकर
- #2: क्वोन वोन इल (NR)
- #3: स्टीफन लोमन (NR)
- #4: फैब्रिसियो एंड्राडे
- #5: केविन बेलिंगोन (-3)
वहीं लाइटवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डिविजन में एक नई एंट्री देखने को मिली है।
पिछले हफ्ते खबीब नर्मागोमेदोव के साथी सायिद इज़ागखमेव ने पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर जेम्स नाकाशीमा को हेड और आर्म ट्रायंगल चोक लगाकर दूसरे राउंड में फिनिश किया था।
इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें रैंकिंग्स में पांचवां स्थान दिलाया है, जिसकी वजह से टिमोफी नास्तुकिन रैंकिंग्स से बाहर हो गए हैं।
बदलाव के बाद लाइटवेट रैंकिंग्स कुछ ऐसी दिख रही है:
- 1: क्रिश्चियन ली
- 2: दागी अर्सलानअलीएव
- 3: शिन्या एओकी
- 4: यूरी लापिकुस
- 5: सायिद इज़ागखमेव (NR)
ये भी पढ़ें: 3 बड़ी बातें जो हमें ONE: HEAVY HITTERS से पता चलीं