क्वोन वोन इल के बड़े सपने: ‘मैं नई पीढ़ी का आइकॉन हूं’
“प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल साबित करना चाहते हैं कि अब वो एक टॉप कंटेंडर बनने के लिए तैयार हैं।
दक्षिण कोरियाई स्टार शुक्रवार, 17 दिसंबर को ONE: WINTER WARRIORS II में #2 रैंक के बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन को हराकर ऐसा साबित भी कर सकते हैं।
पूर्व ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ एक जीत क्वोन को संभवत ही डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में शुमार करवा सकती है। वहीं “प्रीटी बॉय” भी अगले मैच को सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने के एक मोहरे के रूप में देख रहे हैं।
26 वर्षीय स्टार ने कहा, “मैं नई जनरेशन का आइकॉन हूं। मैं ऐसा ही महसूस करता हूं और भरोसा है कि ऐसा जरूर होगा।”
“बेलिंगोन एक बेहतरीन एथलीट हैं, लेकिन मैं कुछ तरीकों से उनकी कई उपलब्धियों की बराबरी कर चुका हूं। मैं उनसे भी आगे निकलने के बारे में सोच रहा हूं।”
क्वोन केवल सपने ही नहीं देख रहे। वो ग्लोबल स्टेज पर 5 फाइट्स को नॉकआउट से जीत चुके हैं, जिनमें से 4 पहले राउंड में आई हैं। इस शानदार रिकॉर्ड को देख उनका भविष्य उज्जवल नजर आता है।
अपने इसी शानदार मोमेंटम की बदौलत “प्रीटी बॉय” ने ONE Championship में दक्षिण कोरिया की ताकत की पहचान कराई है।
पिछले कुछ सालों में दक्षिण कोरिया ने कई बेहतरीन MMA एथलीट्स को तैयार किया है। जिनमें हैम सिओ ही, कांग जी वॉन और नए ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन ओक रे यूं भी शामिल हैं।
इन स्टार्स ने ग्लोबल स्टेज पर अपने देश का नाम ऊंचा किया है और क्वोन उसी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने ONE के साल के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक में “द घोस्ट” चेन रुई को हराया और बेलिंगोन को हराने के बाद उनकी विनिंग स्ट्रीक 3 मैचों की हो जाएगी और साथ ही डिविजन के अन्य फाइटर्स को भी सावधान कर देंगे।
क्वोन ये भी मानते हैं कि बेलिंगोन पर जीत उन्हें वर्ल्ड टाइटल शॉट दिला सकती है।
उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि टॉप-5 में कई महान एथलीट्स शामिल हैं, लेकिन मैंने अगर पूर्व चैंपियन बेलिंगोन को हराया तो मुझे टाइटल शॉट जरूर मिलना चाहिए।”
“मुझे लगता है कि बेलिंगोन अभी भी अच्छी शेप में हैं। मैंने अभी तक चैंपियन रह चुके फाइटर्स का ही सामना किया है और वो सभी अपने करियर के चरम पर हैं। इसलिए उन्हें हराने के बाद मुझे वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलने की उम्मीद है।”
हालांकि क्वोन ने अपने लिए बहुत बड़े प्लान तैयार किए हुए हैं, लेकिन वो ये भी जानते हैं कि “बेलिंगोन” की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा। फिलीपीनो एथलीट एलीट लेवल के फाइटर्स को भी मात दे चुके हैं।
Extreme Combat और Top Gym BF टीम के स्टार अपने विरोधी का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें बेलिंगोन की दमदार स्ट्राइक्स का कोई डर नहीं है।
क्वोन ने कहा, “वो ताकतवर हैं और आसानी से हार नहीं मानते। उनकी किक्स प्रभावशाली हैं और स्ट्राइकिंग अच्छी है और काफी अनुभव भी हासिल है।”
“मुझे अपने विरोधी की पंचिंग पावर से कभी डर नहीं लगा क्योंकि मैं मानता हूं कि ताकत से ज्यादा टाइमिंग पंचों को खतरनाक बनाती है।
“मेरा पंच अधिक प्रभावशाली होगा या मेरे विरोधी का, ये फाइट के दौरान ही पता चल पाएगा। अभी के लिए मेरा ध्यान केवल इसी बात पर है।”
क्वोन इस बारे में भी कुछ नहीं कहना चाहते कि कौन ज्यादा ताकतवर स्ट्राइकर है। Team Lakay के स्टार मानते हैं कि वो अपने युवा प्रतिद्वंदी को फिनिश कर सकते हैं, लेकिन प्रीटी बॉय” अपने एक्शन से जवाब देने में ज्यादा विश्वास रखते हैं।
दक्षिण कोरियाई स्टार ने कहा, “वो जो चाहे कह सकते हैं क्योंकि बातें करने से आप बेहतर फाइटर नहीं बन जाते।”
“बेलिंगोन चाहे कुछ भी कहें, मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं अपने एक्शन से जवाब देना पसंद करता हूं। मुझे उम्मीद होगी कि जो भी उन्होंने कहा है, वो सर्कल में उसे सच साबित करने का हर संभव प्रयास करेंगे।”
“प्रीटी बॉय” के शानदार रिकॉर्ड और 90% फिनिशिंग रेट को देखते हुए फैंस को उनके बेलिंगोन के खिलाफ मैच में धमाकेदार एक्शन की उम्मीद रखनी चाहिए।
हालांकि दक्षिण कोरियाई एथलीट अपने विरोधी को फिनिश करने पर ज्यादा फोकस करेंगे, लेकिन बेलिंगोन पर जजों के फैसले से आई एक जीत भी क्वोन को बहुत फायदा पहुंचा सकती है।
क्वोन ने कहा, “मुझे खुद पर भरोसा है और मैं हमेशा खुद को अपने विरोधी से ज्यादा ताकतवर मानता आया हूं, लेकिन सर्कल में उतरने से पहले मुझे नहीं पता होता कि मैं मैच को किस तरह जीतने वाला हूं।”
“मौका मिला तो मैं जरूर उन्हें नॉकआउट करूंगा। अगर नहीं कर पाया तो स्कोरकार्ड्स में बढ़त बनाए रखने की कोशिश करूंगा।”
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से अगले टॉप मिडलवेट कंटेंडर बन सकते हैं फैन रोंग