ली, अलेक्सांद्रे और केली ने 50,000 यूएस डॉलर्स के परफॉर्मेंस बोनस जीते
ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने ONE Fight Night 4: Abbasov vs. Lee में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टॉप 3 फाइटर्स को परफॉर्मेंस बोनस से सम्मानित किया।
क्रिश्चियन ली, कोस्मो अलेक्सांद्रे और डेनियल केली को शनिवार, 19 नवंबर को हाइलाइट-रील फिनिश के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर्स का अतिरिक्त परफॉर्मेंस बोनस दिया गया।
मेन इवेंट में लाइटवेट किंग ली ने कियामरियन अबासोव के खिलाफ शुरुआती मुश्किलों से बचते हुए चौथे राउंड में नाटकीय अंदाज में नॉकआउट जीत दर्ज की। इस तरह उन्होंने ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल पर भी अपना कब्जा जमा लिया।
2-डिविजन के किंग बन चुके “द वॉरियर” ने पूरी फाइट के दौरान कभी खत्म ना होने वाली अपने अंदर की प्रतिभा के अलावा अविश्वसनीय हिम्मत और टिके रहने की क्षमता का जबरदस्त प्रदर्शन किया।
चौथे राउंड में सिंगापुर-अमेरिकी एथलीट ने माउंट पोजिशन से अबासोव पर खतरनाक तरीके से एल्बो से प्रहार करते हुए फिनिश किया।
दिग्गज ब्राजीलियाई स्ट्राइकर कोस्मो अलेक्सांद्रे ने करियर की आखिरी बाउट में सभी को जोरदार प्रदर्शन से प्रभावित करते हुए अपना दीवाना बना डाला।
40 साल के अनुभवी फाइटर ने हुआन सर्वांटेस को वेल्टरवेट मॉय थाई भिड़ंत के दूसरे राउंड में फिनिश कर दिया। उन्होंने अपने राइट हैंड के लिए जगह बनाई और फिर क्लिंच से एक खतरनाक एल्बो की मदद से ब्रिटेन के एथलीट को काउंटिंग के लिए नीचे गिरा दिया।
अपने आखिरी मुकाबले को पूरा करने के बाद भावुक अलेक्सांद्रे ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की और उन्हें 50,000 अमेरिकी डॉलर्स की भारी-भरकम राशि से सम्मानित किया गया।
उधर, डेनियल केली ने सैम्बो मार्शल आर्ट को पछाड़ते हुए BJJ के लिए एक और जीत हासिल की। दरअसल, उनकी जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि उन्होंने एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग एक्शन में रूसी स्टार मारिया मोल्चानोवा पर बहुत तेजी से अपना दबदबा बना डाला था। इस तरह उन्होंने इवेंट का पहला और अपने ONE Championship करियर का दूसरा परफॉर्मेंस बोनस हासिल किया।
फिलाडेल्फिया में जन्मी ग्रैपलर ने मारिया मोल्चानोवा की पीठ को जकड़कर पस्त करने में बहुत कम समय बर्बाद किया। फाइट के दौरान सिर्फ 2 मिनट से अधिक समय में उन्होंने परफेक्ट रीयर-नेकेड चोक के माध्यम से जीत हासिल कर ली।