वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच से पहले ली और नास्तुकिन का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर
फेमस फिनिशर्स क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली और टिमोफी नास्तुकिन “ONE on TNT II” में बड़ी जीत हासिल करने के लिए तैयार हैं।
ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगे होने से दोनों सुपरस्टार्स को गुरुवार, 15 अप्रैल के मुकाबले के लिए अधिक प्रोत्साहन मिल रहा है। साथ ही उत्तर अमेरिकी प्राइम-टाइम ऑडियंस को भी प्रभावित करना चाहते हैं।
इस धमाकेदार मुकाबले से पहले दोनों एथलीट्स ने खुद पर भरोसा जताते हुए जीत की उम्मीद लगाई है।
मौजूदा चैंपियन ली ने अक्टूबर में यूरी लापिकुस को पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया था और अब उनका कहना है कि उन्होंने अगले चैलेंजर के खिलाफ मैच के लिए तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
क्रिश्चियन ली ने कहा, “टिमोफी मेरे लिए बड़ा खतरा हैं और मेरे डिविजन के सबसे खतरनाक फाइटर्स में से एक हैं। मैं उन्हें कम आंकने की भूल नहीं करना चाहता और इस मैच के लिए मैंने बहुत कड़ी मेहनत की है।”
“मैं अच्छे गेम प्लान से उनके मूव्स को काउंटर करूंगा। मैं जानता हूं कि उन्होंने भी अपना बेस्ट गेम प्लान तैयार किया होगा, लेकिन मेरे हिसाब से मेरी तैयारी उनसे बेहतर रही।
“मुझे खुद पर, अपनी ट्रेनिंग पर पूरा भरोसा है और मैं जानता हूं कि इस मैच में मुझे ही जीत मिलेगी।”
रूसी स्टार नास्तुकिन ने इस बार थाईलैंड से शिफ्ट होकर दुबई में ट्रेनिंग की, ये भी कहा कि 2 महीने के ट्रेनिंग कैम्प से उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए तैयारी करने में मदद मिली है।
उन्होंने बताया, “एक बार आप मानसिक और शारीरिक रूप से अच्छा महसूस करने लगते हैं, तो ये मायने नहीं रखता कि आपका प्रतिद्वंदी कौन है।”
“मैंने इस फाइट को जीतने की पूरी तैयारी कर ली है। मेरे पास अपने सपने को सच कर दिखाने, अपने परिवार की मदद करने और खुद को संतुष्टि प्रदान करने का अवसर है। मैंने हर तरह से इस मुकाबले के लिए खुद को तैयार किया है।”
दोनों कुल मिलाकर 28 जीत दर्ज कर चुके हैं, जिनमें से 24 में उन्होंने अपने विरोधियों को फिनिश किया है इसलिए इस मुकाबले में भी जबरदस्त फिनिश देखा जा सकता है।
ली जानते हैं कि उनके प्रतिद्वंदी नॉकआउट से मैच को समाप्त करने की कोशिश करेंगे इसलिए उसके खिलाफ भी उन्होंने गेम प्लान तैयार किया है।
ली ने कहा, “टिमोफी हमेशा मैच को फिनिश करना चाहते हैं। इस बार भी वो ऐसा ही करने की कोशिश करेंगे, मेरे सिर को खूब क्षति पहुंचाना चाहेंगे, लेकिन इस तरह की चीजें मुझे और भी खतरनाक फाइटर बना देती हैं।”
“मेरा गेम प्लान यही है कि मेरे मूव्स उनसे बेहतर होने चाहिए। उनकी कोई खास कमजोरियां नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं उनसे हर क्षेत्र में बेहतर हूं।”
- ली ने नास्तुकिन को फिनिश करने का वादा किया: ‘कोई लाइटवेट एथलीट मुझे नहीं हरा सकता’
- ‘ONE on TNT II’ के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स
- ली को नॉकआउट से फिनिश करना चाहते हैं नास्तुकिन
नास्तुकिन को ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है और वो एलीट लेवल के एथलीट के खिलाफ खुद की स्किल्स को परखने के लिए तैयार हैं।
नास्तुकिन ने कहा, “वो युवा हैं और बहुत ताकतवर भी हैं। उनकी स्किल्स शानदार हैं, फिर चाहे वो ग्रैपलिंग हो या स्ट्राइकिंग।”
“लेकिन मेरे हिसाब से मेरे स्टाइल के लिए भी दिलचस्प मैच होगा। मैं ली का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन मैच का परिणाम तो हमारे सर्कल में उतरने के बाद ही आएगा। मैं उन्हें कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार हूं। मेरे हिसाब से वो भी मेरी तरह अच्छे फाइटर हैं इसलिए ये अच्छा मैच होगा।”
जाहिर तौर पर, दोनों एथलीट्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे और जल्द से जल्द मैच को फिनिश करना चाहेंगे।
“द वॉरियर” पहले राउंड में इस बाउट को फिनिश करना चाहते हैं।
ली ने कहा, “मैं जानता हूं कि मुझे ही जीत मिलेगी। मैं चैंपियन हूं और मानता हूं कि मैं ही इस डिविजन का बेस्ट एथलीट हूं।”
“मैच अच्छे पेस के साथ आगे बढ़ेगा, शुरुआत में बहुत तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा और मैं मैच को पहले राउंड में फिनिश करने वाला हूं।”
नास्तुकिन का मानना है कि चैंपियन की आक्रामकता और फाइटिंग स्टाइल उन्हें फायदा पहुंचा सकता है।
रूसी स्टार ने कहा, “अब लाइटवेट डिविजन पर मेरे छाने का समय आ गया है।”
“ली को खुद पर बहुत भरोसा है, जो उनके लिए अच्छा भी है, लेकिन उनका स्टाइल ऐसा है कि वो कई बार खुद को डिफेंड कर पाने की स्थिति में नहीं होते। अगर वो मेरे खिलाफ भी फ्रंटफुट पर रहकर अटैक करते हुए अपने हाथों को नीचे रखेंगे, तो यहां से उनकी हार की शुरुआत हो चुकी होगी।”
अब इंतज़ार है तो केवल 2 बेस्ट लाइटवेट वॉरियर्स की भिड़ंत का, परिणाम चाहे कुछ भी हो लेकिन सर्कल में तगड़े एक्शन का देखा जाना तय है।
ये भी पढ़ें: “ONE on TNT II” में स्टार्स के लिए क्या-क्या चीजें दांव पर लगी होंगी