लैजेंड स्ट्राइकर सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग ने ONE के साथ डील साइन की

ONE Championship signs with TV5 in the Philippines

ONE Super Series मॉय थाई और किकबॉक्सिंग रैंक्स में एक और शानदार एथलीट जुड़ गया है।

इस गुरुवार, 14 मई को “द किलर किड” सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग ने ऑफिशियल तरीके से ONE Championship के साथ डील साइन कर ली है।

Nine-time Muay Thai World Champion "The Killer Kid" Sittichai Sitsongpeenong poses with his ONE Championship contract

सिटीचाई का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 124-31-5 का है और वो 12 बार के किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।

पिछले एक दशक के दौरान वो खुद को दोनों स्पोर्ट्स के सबसे सफल एथलीट्स में से एक साबित कर चुके हैं।

थाईलैंड के बुरिरम से आने वाले 28 वर्षीय एथलीट अपने करियर में दुनिया के कई टॉप स्ट्राइकर्स को हरा चुके हैं, इनमें मरात ग्रिगोरियन, जाबर एस्केरोव, एंडी “सावर पावर” सावर, सोरग्रॉ पेटयिंडी एकेडमी, एनरिको “द हरिकेन” केह्ल और सुपरबोन भी शामिल हैं।



अब वो टैलेंट से भरे हुए ONE Super Series के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग फेदरवेट डिविजन को जॉइन कर चुके हैं, जहाँ कई धमाकेदार मैच उनका इंतज़ार कर रहे हैं।

“द किलर किड” खुद को “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स, मौजूदा ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी या फिर ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन के सामने खड़ा पा सकते हैं, ये ऐसे मुकाबले हैं जिनका पिछले कई सालों से फैंस इंतज़ार कर रहे हैं।

फिलहाल सिटीचाई के प्रोमोशनल डेब्यू की तारीख सामने नहीं आई है लेकिन दुनिया भर के फैंस को उम्मीद होगी कि उन्हें सिटीचाई का पहला मैच 2020 में ही देखने को मिले।

ये भी पढ़ें: यूरी लापिकुस को जल्दी हरा देने का क्रिश्चियन ली का भरोसा

किकबॉक्सिंग में और

Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 44 scaled
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 11
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 46
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 39
Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 928844
Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942
Kana Stretching 1200X800
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
heated rodtang and takeru face off
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41