दिग्गजों का भाईचारा: मॉय थाई सुपरस्टार्स नोंग-ओ और सुपरबोन की दोस्ती पर एक नजर
इस शुक्रवार, 5 अप्रैल को होने वाले ONE Friday Fights 58 के मेन इवेंट में पूर्व फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन अपने पुराने प्रतिद्वंदी मरात ग्रिगोरियन से ONE अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए भिड़ेंगे।
उससे दो फाइट पहले पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ का सामना नॉकआउट आर्टिस्ट “लेफ्ट मीटिराइट” कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई से होगा।
दोनों बाउट एशियाई प्राइमटाइम पर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से लाइव प्रसारित की जाएंगी।
बीते दो सालों में इन पाउंड-फोर-पाउंड दिग्गजों ने साथ में ट्रेनिंग की है और इनके बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई है।
ये दोनों पहली बार 2022 में सिंगापुर में मिले थे, जब वो ONE X कार्ड का हिस्सा थे। लेकिन इनका याराना तब शुरु हुआ, जब नोंग-ओ अपने देश थाईलैंड वापस लौटे।
तब से लेकर अब तक दोनों जिम और जिम के बाहर समय बिताते हैं और इस बारे में सुपरबोन ने onefc.com को बताया:
“हम लोग हर रोज साथ में खाना खाते हैं और काफी घूमते भी हैं। नोंग-ओ की पत्नी बहुत अच्छा खाना बनाती हैं तो मैं उनके यहां रोजाना खाना खाने जाता हूं।”
पक्की दोस्ती होने की वजह से नोंग-ओ, सुपरबोन को उनकी लुक्स के कारण छेड़ने का कोई अवसर नहीं छोड़ते।
37 वर्षीय मॉय थाई दिग्गज ने बताया:
“सुपरबोन देखने में बहुत ही अच्छे हैं तो लड़कियां उनकी ओर आकर्षित होती हैं। मैं इस बात को लेकर उन्हें तंग करता हूं और वो हंसते हैं।”
एक दूसरे के साथ मजाक करने के बावजूद सुपरबोन और नोंग-ओ बहुत सम्मान करते हैं। दोनों को कुल मिलाकर 450 फाइट्स से ज्यादा का अनुभव है।
नोंग-ओ इस बात से काफी प्रभावित हैं कि सुपरबोन किकबॉक्सिंग जगत के शिखर पर पहुंचने के बावजूद सीखने और खुद में सुधार करने से जरा भी पीछे नहीं हटते:
“सुपरबोन हमेशा बेहतर होने की कोशिश में लगे होते हैं। वो स्पंज (पानी सोखने वाला पदार्थ) की तरह हैं। वो सर्वश्रेष्ठ फाइटर्स से ज्ञान और तकनीक लेते हैं और अपने गेम में लगाने की कोशिश करते हैं।”
वहीं 33 वर्षीय सुपरबोन भी नोंग-ओ के खेल के प्रति लगन से अत्यधिक प्रभावित हैं।
उन्होंने बताया:
“मैंने नोंग-ओ से बहुत कुछ सीखा है। उनके पास बहुत सारी अच्छी स्किल्स हैं, चाहे बात किक्स की आए या फिर कंडीशनिंग की। भले ही वो 37 साल के हैं, लेकिन ट्रेनिंग को लेकर गंभीर, अनुशासित और उनका फाइटिंग का जज्बा कमाल का है।”
ONE Friday Fights 58 के लिए सुपरबोन और नोंग-ओ ने एक दूसरे के मैचों की भविष्यवाणी की
ONE Friday Fights 58 में सुपरबोन और नोंग-ओ हामा मैच के दौरान एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे होंगे।
पहले रिंग में नोंग-ओ का सामना कुलबडम से होगा। ONE में लगातार 10 मैच जीतने और खुद को दुनिया का सबसे बेहतरीन मॉय थाई फाइटर साबित करने के बाद दिग्गज को लगातार दो मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा।
सुपरबोन का मानना है कि अपने परिश्रम की वजह से वो जीत की राह पर लौट आएंगे:
“मुझे लगता है कि नोंग-ओ जजों के निर्णय या नॉकआउट से जीतेंगे क्योंकि उनके पास कुलबडम से बहुत अनुभव, स्किल्स, तकनीक और पावर है।
“नोंग-ओ हर दिन बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वो बिना ब्रेक लिए काम में लगे रहते हैं। मैं कभी-कभी ब्रेक ले लेता हूं।”
वहीं मेन इवेंट में सुपरबोन का सामना ONE अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए मरात ग्रिगोरियन से होगा। नोंग-ओ का मानना है कि वो दूरी बनाकर अपनी ट्रेडमार्क हेडकिक का इस्तेमाल कर पाएंगे:
“बिल्कुल, मैं सुपरबोन के साथ हूं। मुझे लगता है कि ग्रिगोरियन, सुपरबोन के खिलाफ दूरी को आसानी से कम नहीं कर पाएंगे। वो सुपरबोन की हाई किक के अगले शिकार हो सकते हैं। अगर फाइट पूरी चली तो सुपरबोन सर्वसम्मत निर्णय से जीतेंगे।”