फाइट कैम्प में कड़ी मेहनत के बाद रामज़ानोव के साथ कांटेदार मुकाबला चाहते हैं नोंग-ओ – ‘हमें जबरदस्त फाइटिंग करनी होगी’
शुक्रवार, 20 जनवरी को महान स्ट्राइकर नोंग-ओ गैयानघादाओ का ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल और अपराजित ONE Championship रिकॉर्ड दांव पर लगा होगा और इस बार उनके सामने एक बेहद कठिन चुनौती होगी।
उनका सामना थाईलैंड के आइकॉनिक लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले प्रोमोशन के सबसे पहले इवेंट ONE Friday Fights 1 के मेन इवेंट में रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट अलावेर्दी रामज़ानोव से होगा।
नोंग-ओ आज तक 250 मैच जीत चुके हैं, 7 लगातार ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच जीते हैं। वो मौजूदा समय में मॉय थाई के खेल के सबसे अनुभवी फाइटर्स में से एक हैं।
हालांकि इतने अनुभव ने उन्हें खतरनाक ONE वर्ल्ड चैंपियन बनाया है, लेकिन 36 वर्षीय स्टार पर इसका विपरीत असर भी पड़ा है।
मौजूदा समय में किसी फाइटर के लिए हर रोज कड़ी मेहनत करते रहना ही सफलता की कुंजी है।
उन्होंने ONEFC.com से कहा:
“अब मेरी उम्र बढ़ रही है इसलिए अच्छी शेप में बने रहने के लिए मुझे ज्यादा मेहनत करनी होती है। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जिसे ट्रेनिंग ना करने से परेशानी होने लगती है इसलिए मैं युवा फाइटर्स के साथ ट्रेनिंग करता हूं। मैं यहां तक कि छुट्टियों के सीजन में भी एक्टिव रहने की कोशिश करता हूं। मेरे अंदर चुस्ती में कमी आ सकती है, लेकिन मैं हर रोज दौड़ लगाता हूं और कभी आराम नहीं करता।”
थाई लैजेंड ने अब थाईलैंड में ट्रेनिंग शुरू कर दी है, जहां वो वर्ल्ड-फेमस कोच, ट्रेनर गेई और साथी ONE एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं। इनमें पूर्व फेदरवेट किकबॉक्सिंग किंग सुपरबोन सिंघा माविन और मौजूदा ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन पेटटानोंग पेटफर्गस भी शामिल हैं।
अपने करियर में नोंग-ओ ने बहुत लंबा सफर तय किया है और रामज़ानोव के खिलाफ मैच के लिए उन्होंने बहुत कड़ी मेहनत की है।
उन्होंने कहा:
“मैंने अगली फाइट के लिए इतनी कड़ी ट्रेनिंग की है, जितनी मैंने आज तक नहीं की। ट्रेनर गेई आज तक मेरे सबसे सख्त कोच रहे हैं। उन्होंने मुझे 10 राउंड्स तक पैड्स को किक करने पर मजबूर किया। मैंने सुना था कि वो बहुत सख्त हैं, लेकिन वो मेरी उम्मीद से कहीं अधिक कठोर हैं।”
अलावेर्दी रामज़ानोव के साथ धमाकेदार फाइट चाहते हैं नोंग-ओ
नोंग-ओ जानते हैं कि दागेस्तानी स्टार उनके टाइटल के लिए बड़ा खतरा हैं।
उनकी लंबाई, खतरनाक पंचिंग पावर और टॉप थाई एथलीट्स के खिलाफ लगातार 2 जीत दर्ज करने वाले रामज़ानोव को कम नहीं आंका जा सकता।
ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने कहा:
“वो कई टॉप थाई फाइटर्स को हरा सकते हैं। वो मुझसे लंबे हैं और फुटवर्क बहुत शानदार है। वो मेरे लिए एक कठिन प्रतिद्वंदी होंगे। मैं उनके खिलाफ लापरवाही नहीं बरतना चाहता, लेकिन मुझे मौका मिला तो मैं उन्हें जरूर फिनिश करूंगा।”
महान थाई एथलीट जानते हैं कि उन्हें विशेष रूप से “बेबीफेस किलर” के फुटवर्क और तकनीक से बचकर रहना होगा। यही चीज़ें उन्हें एक खतरनाक नॉकआउट आर्टिस्ट साबित करती हैं।
रामज़ानोव ने इन्हीं स्किल्स की मदद से ONE 161 में कैपिटन पेटयिंडी को मात दी थी।
नोंग-ओ ने उस फाइट का जिक्र करते हुए कहा:
“मूव्स में तेजी, मूवमेंट और पंच उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं। वो फाइटिंग को अपने हिसाब से आगे बढ़ाना जानते हैं। कैपिटन के खिलाफ उन्होंने अच्छा गेम प्लान बनाया और स्थिति के हिसाब से खुद को ढालने की वजह से अपने विरोधी पर जीत हासिल कर पाए थे।”
नोंग-ओ अपने अगले प्रतिद्वंदी का सम्मान करते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो रूसी एथलीट के साथ अटैक के बदले अटैक की रणनीति नहीं अपना सकते।
उन्होंने लुम्पिनी स्टेडियम में एक धमाकेदार फाइट की उम्मीद जताई है।
डिफेंडिंग चैंपियन ने कहा:
“20 जनवरी को मेरे पास उनके लिए सरप्राइज़ होगा। उन्होंने मुझे कई बार ललकारा है इसलिए मैं उनसे कहना चाहता हूं कि: ‘मुझे चुनौती देना बंद करो क्योंकि इस शुक्रवार हम आमने-सामने आ रहे हैं। मुझसे दूर भागने की गलती मत करना। हमें जबरदस्त फाइटिंग करनी होगी वरना मैच बोरिंग बन जाएगा।'”