काइरत अख्मेतोव ने डिमिट्रियस जॉनसन को दी चुनौती – ‘जब आप तैयार हों, तब मुकाबला कर सकते हैं’
काइरत अख्मेतोव पिछले कई साल से डिमिट्रियस जॉनसन की सराहना करते आ रहे हैं, लेकिन अब वो खुद को सर्कल के अंदर MMA GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) के खिलाफ परखना चाहते हैं।
पिछले शनिवार को ONE Fight Night 1 में ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल रीमैच के दौरान एड्रियानो मोरेस को हराकर “माइटी माउस” की विरासत को बढ़ते देखने के बाद अख्मेतोव ने अमेरिकी दिग्गज को ललकारा।
पूर्व डिविजनल किंग और मौजूदा #2 रैंक के कंटेंडर दिग्गज विरोधियों के खिलाफ 5 लगातार मुकाबले जीत चुके हैं और उन्हें लगता है कि वो खिताब के लिए एक बार फिर से तैयार हैं।
अख्मेतोव ने जॉनसन से कहा:
“गजब का मुकाबला और चैंपियनशिप बेल्ट जीतने पर डीजे को बधाई। आपके लिए पूरा सम्मान, आप सच में इस खेल के दिग्गज हैं। फिर भी बता दूं कि आपसे मुकाबला करने के लिए कतार में अगला एथलीट मैं हूं।
“पिछले 5 मैचों में 5 जीत हासिल करके मैं इस बेल्ट के लिए टॉप कंटेंडर हूं। मैं ही अकेला ऐसा कंटेंडर बचा हूं, जिनसे आपका मुकाबला नहीं हुआ है। चैंपियन जब आप तैयार हों, तब मुकाबला कर सकते हैं।”
ये तो साफ है कि अख्मेतोव, जॉनसन का काफी सम्मान करते हैं।
उत्तरी अमेरिका में कई साल तक “माइटी माउस” ने फ्लाइवेट डिविजन में अपना दबदबा बनाए रखा। वर्ल्ड टाइटल पर अपनी हुकूमत को बनाए रखने के लिए उन्होंने कई लाजवाब रिकॉर्ड तोड़े। इसके बाद वो एशिया आ गए, जहां उन्होंने ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री और वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड दोनों जीते।
इन स्किल्स के अलावा सर्कल के बाहर जॉनसन जिस तरह से खुद को संभालते हैं, अख्मेतोव उसकी सहारना भी करते हैं। ऐसे में वो अपने आदर्श के साथ मुकाबला करने पर गर्व महसूस करेंगे।
उन्होंने कहा:
“मैं हमेशा से जॉनसन से सीखता आया हूं। मैंने जब इस खेल में फाइटिंग शुरू की थी, उससे पहले से ही उन्हें देखता आ रहा हूं। “माइटी माउस” ने जब ONE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, तब मैं तुरंत ही समझ गया था कि एक दिन मेरा सामना रिंग में उनके साथ पूरे सम्मान से होगा। कई साल बीतने के बाद अब मुझे लगता है कि वो समय आ गया है।
“एक व्यक्ति, एक एथलीट और एक फैमिली मैन के तौर पर मैं उनकी सराहना करता हूं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मेरा सपना जॉनसन के साथ रिंग में मुकाबला करना है।”
काइरत अख्मेतोव को पूरा भरोसा है कि वो MMA GOAT को हरा देंगे
काइरत अख्मेतोव के मन में डिमिट्रियस जॉनसन के प्रति काफी सम्मान है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि सीधे तौर पर मुकाबला होने पर वो ही अपनी जीत दर्ज करने में कामयाब होंगे।
“द कज़ाख” ने दबदबे वाली रेसलिंग और सुधरी हुई स्ट्राइकिंग के दम पर #1 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर एड्रियानो मोरस, #4 रैंक के डैनी किंगड और #5 रैंक के रीस मैकलेरन जैसे एथलीट्स को पहले हुए मुकाबलों में हराया है। ऐसे में उन्हें लगता है कि अपने जखीरे से वो नए किंग को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
अख्मेतोव ने कहा:
“जॉनसन का खिताब इसमें अहम भूमिका नहीं निभाएगा और मैं भी किसी मुलायम चीज का नहीं बना हूं। मैं एक पूर्व चैंपियन हूं और मैंने 5 लगातार जीत भी दर्ज की हैं। साथ ही मैं रैंकिंग्स में दूसरे पायदान पर हूं।
“मेरे पास ये मौका है। ये MMA है, जिसमें एक पंच से मुकाबले का फैसला हो जाता है। मुझे खुद पर और अपनी जीत पर विश्वास है। ये मेरी ड्रीम फाइट है। ऐसे में मैं खुद को दुनिया से वाकिफ करवाने का मौका नहीं गंवाने वाला हूं।”
अभी के लिए अख्मेतोव को इंतजार करना होगा और ये देखना होगा कि जॉनसन और ONE Championship के मैचमेकर्स का अगला कदम क्या होता है? हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि उनकी ये योजना भविष्य में जरूर सही साबित होगी।
उन्होंने आगे कहा:
“एक कहावत है, जो मैं आपको बताता हूं,: तब तक अभ्यास करें, जब तक आपके आदर्श ही आपके प्रतिद्वंदी ना बन जाएं। मुझे उम्मीद है कि वो मेरी चुनौती स्वीकार कर लेंगे। मैं उनके साथ सम्मान से पेश आऊंगा।”