आंग ला न संग ने युशिन ओकामी की चुनौती को स्वीकार किया
युशिन ओकामी और आंग ला न संग सर्कल में एक-दूसरे से भिड़ने को लेकर पूरी कोशिश कर रहे हैं।
दोनों की गिनती कॉम्बैट खेलों के एशियाई लैजेंड्स में की जाती है और ये मुकाबला उन्हें एशिया का टॉप मिडलवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट बना सकता है।
इस गुरुवार जापानी एथलीट ओकामी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और म्यांमार के आइकॉन पर तंज कसते हुए कैप्शन में लिखा:
“चलो फाइट करते हैं। इससे ये पता चल जाएगा कि एशिया में मिडलवेट डिविजन का नंबर 1 एथलीट कौन है।”
इस पोस्ट के कमेन्ट सेक्शन में “द बर्मीज़ पाइथन” ने लिखा: “ONE Championship, चलो इसे करते हैं।”
युशिन ओकामी और आंग ला न संग के बीच का इतिहास
आंग ला न संग और युशिन ओकामी एक-दूसरे से भिड़ने को बेताब हैं और उनके इस मुकाबले को 2019 में “थंडर” के ONE में आने के बाद से ही बिल्ड किया जा रहा है।
पिछले साल ओकामी ने कहा था कि वो ONE में “द बर्मीज़ पाइथन” के प्रदर्शन से प्रभावित हैं और वेल्टरवेट डिविजन छोड़ने के बाद उनका सिर्फ एक लक्ष्य था।
40 वर्षीय जापानी लैजेंड ने कहा:
“जब मैंने मिडलवेट डिविजन में वापसी का विचार बनाया, तब मेरा लक्ष्य केवल आंग ला न संग से फाइट करने का था।
“मैं उन्हें ONE में आने से पहले भी जानता था और उनका सम्मान करता आया हूं। वो उस समय मिडलवेट और लाइट हेवीवेट चैंपियन थे। उनकी सभी फाइट्स धमाकेदार थीं और मुझे उनके एशियाई होने पर गर्व महसूस होता है।”
2021 में एक पोस्ट-फाइट इंटरव्यू में पूर्व ONE मिडलवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन द्वारा ओकामी का नाम लेने के बाद दोनों एथलीट्स ने ट्विटर पर इस फाइट के लिए हामी भरी थी।
दोनों फाइटर्स एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और आंग ला न संग का कहना है कि उन्हें “थंडर” के खिलाफ जीत की उम्मीद है।
36 वर्षीय स्टार ने कहा था:
“ONE Championship सर्कल में ओकामी के साथ फाइट करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी, लेकिन ये मत सोचना कि आप मुझे हरा सकते हो।”
भविष्य में अन्य मैचों के बारे में जानकारी पाने के लिए onefc.com पर बने रहिए।