ली काई वेन ने ONE में अपनी वापसी पर पॉल लुमिही को किया बाहर

मॉल ऑफ एशिया एरिना में 16 महीनों के बाद वापसी करने वाले ली काई वेन “द अंडरडॉग” को जीत हासिल करने व खुद को साबित करने में महज 141 सेकंड का ही समय लगा।
ONE सर्कल में अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी में 24 वर्षीय एथलीट ने शुक्रवार, 8 नवम्बर को फिलीपींस के मनीला में आयोजित ONE: MASTERS OF FATE पर पॉल लुमिहि “द ग्रेट किंग” को बेंटमवेट बाउट के पहले राउंड में एक सही अपरकट से रोक दिया।
ली फाटक की ओर से एक जम्पिंग नी के साथ आए, क्योंकि उनके विरोधी ने उन्हें इसका मौका दे दिया था। इसके बाद लुमिहि चकित हो गए और उन्होंने खुद को एक खतरनाक एक्शन के घेरे में देखा।
दोनों एथलीट नॉकआउट फिनिश की तलाश में लगे रहे, लेकिन “द ग्रेट किंग” के लेफ्ट हेड किक के बाद ली ने एक टैकडाउन के लिए शॉट लगाया और अपने प्रतिद्वंद्वी को कैनवास पर गिरा दिया।
तिआनजिन शीर्ष टीम के प्रतिनिधि एनाकोंडा चोक के साथ लुमिहि को सब्मिशन करने के लिए करीब आए, लेकिन इंडोनेशियाई एथलीट बच निकले और सिर पर एक बड़े घुटने के साथ स्कोर किया। वह फिर से अपने पैरों पर खड़े हो गए।
एक बार खड़े होने के बाद, ली ने बाउचर का नियंत्रण ले लिया, और जकार्ता मूल के पंचों का मुकाबला उन्हीं के अंदाज में अपने पंचों से किया। इसके बाद उन्होंने दूरी को कम किया और अपने प्रतिद्वंद्वी की गर्दन को हाथों से जकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने अपने घुटने से लुमिहि पर लगातार हमले भी किए।
चीनी मार्शल कलाकार ने अपने तेजतर्रार इंडोनेशियाई प्रतिद्वंद्वी का पीछा किया और बाएं हाथ से जोरदार हमला किया जो लुमिहि के सिर के पीछे की ओर जाकर लगा।
इसके तुरंत बाद, “द अंडरडॉग” ने एक सही अपरकट के साथ पीछा किया जिसने पहले राउंड के 2:39 मिनट पर “द ग्रेट किंग” को नीचे गिराते हुए धराशाही कर दिया। ली के फिनिश ने साबित किया कि वह बेंटमवेट डिवीजन में शीर्ष दावेदार हैं और अपने रिकॉर्ड को 10-4 तक पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें: ONE: MASTERS OF FATE प्रीलिम्स के विस्फोटक नॉकआउट