ONE Friday Fights 34 में सुपरलैक के खिलाफ रोडटंग की हार की उम्मीद कर रहे हैं लियाम हैरिसन
लियाम हैरिसन चार बार मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और उन्हें 100 से ज्यादा मैचों का अनुभव प्राप्त है। वो एक मार्शल आर्ट्स फैन भी हैं, जिन्हें दिलचस्प मुकाबलों पर चर्चा करना पसंद है।
इस समय ब्रिटिश स्टार ONE Friday Fights 34 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि उस इवेंट में “द आयरन मैन” रोडटंग जित्मुआंगनोन को #1 रैंक के कंटेंडर “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ अपने ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना होगा।
रोडटंग और सुपरलैक काफी समय से एक-दूसरे से भिड़ना चाहते थे और अब आखिरकार शुक्रवार, 22 सितंबर को लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में उनका मुकाबला होने वाला है।
दुनिया के अन्य फैंस की तरह हैरिसन भी काफी समय से इन 2 सुपरस्टार्स के मैच को देखना चाहते हैं और वो उनके मैच में शुरुआत से टॉप लेवल स्ट्राइकिंग के देखे जाने की उम्मीद कर रहे हैं।
“हिटमैन” ने कहा:
“मैं इस मुकाबले को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसे जरूर देखना चाहूंगा। मेरे ख्याल से ये धमाकेदार फाइट रहने वाली है।”
हैरिसन इससे पहले सुपरलैक को अपने पसंदीदा फाइटर्स में से एक बता चुके हैं और मानते हैं कि वो ONE के स्ट्राइकिंग मैचों में रोडटंग के 14-0 के परफेक्ट रिकॉर्ड में पहली हार जोड़ सकते हैं।
हालांकि “द आयरन मैन” को हराना बहुत मुश्किल है, लेकिन हैरिसन के अनुसार सुपरलैक उन्हें पहली हार का स्वाद चखाते हुए मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे।
उन्होंने कहा:
“मैं मानता हूं कि सुपरलैक को जीत मिलने वाली है। मेरी नज़र में वो हर क्षेत्र में बेहतर हैं और उनके पास रोडटंग के हर एक मूव का जवाब होगा।”
हैरिसन ने जिओंग vs वंडरगर्ल स्पेशल रूल्स स्ट्राइकिंग फाइट में भी धमाकेदार एक्शन की उम्मीद जताई
30 सितंबर को ONE Fight Night 14 में “द पांडा” जिओंग जिंग नान और नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक स्पेशल रूल्स स्ट्राइकिंग फाइट में आमने-सामने आने वाली हैं।
दोनों एथलीट्स 4-औंस के ग्लव्स पहन कर फाइट करेंगी, लेकिन उन्हें केवल हैंड अटैक्स की अनुमति होगी। लियाम हैरिसन के अनुसार ये नियम इस मुकाबले को अधिक रोमांचक बनाएगा।
ये नियम “द पांडा” के लिए फायदेमंद रह सकते हैं। मौजूदा ONE विमेंस स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन इससे पहले चीनी नेशनल बॉक्सिंग टीम का हिस्सा रह चुकी हैं और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में कई प्रतिद्वंदियों को फिनिश कर चुकी हैं।
दोनों एथलीट्स के पास ताकत है और खतरनाक भी हैं इसलिए हैरिसन सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में दमदार स्ट्राइक्स देखे जाने की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा:
“ये मैच दिलचस्प रहेगा। जिओंग ताकतवर और ज्यादा आक्रामक है, जिसका वो फायदा उठा सकती हैं। मैं नहीं जानता कि नट इस दबाव को कैसे झेल पाएंगी, लेकिन मेरी नज़र में इस फाइट में गज़ब की स्ट्राइकिंग देखने को मिलेगी।
“क्या उनके मूव्स मिस होने वाले हैं? क्या वो खतरनाक तरीके से मूव्स लगाने वाले हैं? मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता, लेकिन कोई बुरी तरह क्षतिग्रस्त जरूर होने वाला है।”